कोरबा: विधानसभा चुनाव अब करीब है. जनता की जनप्रतिनिधियों से अपनी-अपनी उम्मीदें हैं. ऐसे में ETV भारत ने ऐसे युवाओं से बात की जो पहली बार अपना वोट देंगे. युवा मतदाताओं ने खुलकर अपने मन की बात बताई. उन्होंने कहा कि उन्हें ऐसा विधायक चाहिए, जो युवाओं का काम करें, 5 साल सक्रिय रहे.
पहली बार वोट डालने को लेकर एक्साईटेड, सबका भविष्य बने : फर्स्ट ईयर की स्टूडेंट प्राची ध्रुव का कहना है कि हमें ऐसा जनप्रतिनिधि चाहिए, जो सिर्फ अपना भविष्य ना देखें, लोगों के लिए कम करें. 5 साल सक्रिय रहे. युवाओं के बारे में सोचें और इस दिशा में ही कम करें. पहली बार वोट डालने को लेकर मैं बेहद एक्साइटेड हूं. गर्व महसूस कर रही हूं कि अब मैं देश की सरकार बनाने में भागीदारी निभाऊंगी.
रोजगार के लिए करे कुछ काम: इसी तरह अमित कुमार ने कहा कि इस बार चुनाव में पहली बार वोट करने जा रहा हूं. इसलिए ऐसे उम्मीदवार को वोट करूंगा. जो रोजगार की दिशा में काम करें. कई बार हम देखते हैं कि युवा पढ़ लिखकर काफी मेहनत से डिग्री हासिल करते हैं. लेकिन फिर वह रोजगार के लिए भटकते रहते हैं. इस दिशा में काम होना चाहिए.
चुनाव जीतने के बाद गायब न हो: पहली बार वोट डालने जा रही तनीशा ने कहा कि कई बार हम देखते हैं कि छोटे से पार्षद ही क्यों ना हो, चुनाव जीतने के बाद वह गायब हो जाते हैं. लोग उन्हें ढूंढते रहते हैं. लेकिन वह फिर चुनाव के समय ही दिखते हैं. तो हमें ऐसा जनप्रतिनिधि नहीं चाहिए जो गायब हो जाए, सबका ध्यान रखें. समाज में परिवर्तन लाए फिर चाहे वह रोड हो, पानी हो या इस तरह के कोई भी काम.
सूरज का कहना है की पहली बार वोट डालने को लेकर मैं बेहद उत्साहित हूं. इसलिए मैं अपना कीमती वोट एक अच्छे प्रत्याशी को दूंगा. जो पढ़ा लिखा हो और समाज में बदलाव लाने की सोचता हो. किसी तरह का प्रलोभन देने वाले प्रत्याशी को मैं अपना वोट नहीं दूंगा. ईमानदार और स्वच्छ छवि वाले को मैं वोट दूंगा.