ETV Bharat / state

कोरबा: कीर्तन राठौर होंगे कोरबा के नए ASP, लेंगे IPS उदय किरण की जगह - Kirtan Rathore becomes Korba new ASP

कोरबा जिले में खाली चल रही एडिशनल एसपी के पद पर आखिरकार छत्तीसगढ़ सरकार ने पदस्थापना कर दी है. कांकेर में एडिशनल एसपी की जिम्मेदारी संभाल रहे कीर्तन राठौर को कोरबा जिले का नया एएसपी बनाया गया है.

Kirtan Rathore will be the new additional SP of Korba
कीर्तन राठौर होंगे कोरबा के नए ASP,
author img

By

Published : Aug 25, 2020, 6:41 AM IST

कोरबा: IPS उदय किरण के ट्रांसफर के बाद कोरबा जिले में खाली चल रही एडिशनल एसपी (ASP) की कुर्सी पर छत्तीसगढ़ सरकार ने पदस्थापना कर दी है. कांकेर में एडिशनल एसपी की जिम्मेदारी संभाल रहे कीर्तन राठौर को कोरबा जिले का नया एएसपी बनाया गया है. जानकारी के मुताबिक कीर्तन राठौर पहले भी कोरबा शहर के नगर पुलिस अधीक्षक रह चुके हैं. कीर्तन राठौर कोरबा से पहले ही परिचित हैं, जिले में उनका लंबा कार्यकाल रहा है.

Kirtan Rathore will be the new additional SP of Korba
कीर्तन राठौर होंगे कोरबा के नए ASP

बता दें कि बीते 25 जुलाई को ही कोरबा से एडिशनल एसपी उदय किरण का ट्रांसफर दंतेवाड़ा कर दिया गया था. इसके बाद से ही जिले में एएसपी का महत्वपूर्ण पद खाली चल रहा था. इससे पुलिस महकमे पर कार्यों का अतिरिक्त बोझ बढ़ा गया था. वहीं सोमवार को ही शासन स्तर से एएसपी स्तर के अधिकारियों का तबादला आदेश जारी किया गया है. इसमें कीर्तन राठौर को नई जिम्मेदारी दी गई है.

Kirtan Rathore will be the new additional SP of Korba
कीर्तन राठौर होंगे कोरबा के नए ASP

पहले से हो रही थी चर्चा

कीर्तन राठौर को कोरबा का नया एसपी बनाए जाने की चर्चा जोरों पर थी. वे पहले भी कोरबा में रह चुके हैं. कोरबा के विषय में एक आम चर्चा यह भी है कि यहां पदस्थापना पाने वाले अधिकारी वापस लौटने के लिए सदैव प्रयासरत रहते हैं. कीर्तन राठौर के वापस कोरबा आने के बाद इन चर्चाओं को और भी ज्यादा बल मिल रहा है.

पढ़ें: छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में फेरबदल, 18 एडिशनल एसपी का ट्रांसफर

छत्तीसगढ़ में 18 एडिश्नल एसपी के हुए तबादले

बता दें कि छत्तीसगढ़ में 24 अगस्त को 18 एडिशनल एसपी के तबादले किए गए हैं, जिसमें दुर्ग ग्रामीण के एडिशनल एसपी लखन पाटले रायपुर के एडिशनल एसपी बनाए गए हैं. इसके अलावा बिलासपुर के एडिशनल एसपी ओपी शर्मा को बस्तर भेजा गया है.

किसका कहां हुआ तबादला

  • मुख्यमंत्री के सुरक्षा दल में शामिल उमेश कश्यप को बिलासपुर एएसपी की जिम्मेदारी दी गई है.
  • वाय पी. सिंह को रायपुर पुलिस मुख्यालय से बीजापुर भेजा गया है.
  • दीपमाला कश्यप को बिलासपुर पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय भेजा गया है.
  • दुर्ग पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय में पदस्थ एएसपी नेहा पांडेय को IUCAW में पदस्थ किया गया है.
  • डोंगरगढ़ में पदस्थ गोरखनाथ बघेल को कांकेर एएसपी की जिम्मेदारी मिली है.
  • रमा पटेल को जोनल रायपुर से पुलिस मुख्यालय भेजा गया है.
  • जयप्रकाश बढ़ई को रायपुर पुलिस मुख्यालय से डोंगरगढ़ की जिम्मेदारी दी गई है.
  • केबी सिंह को छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल भिलाई के प्रथम वाहिनी के उप सेनानी की जिम्मेदारी दी गई है.
  • प्रतिभा तिवारी को गौरेला-पेंड्रा से आईयूसीएडब्ल्यू, रायपुर भेजा गया है.
  • बस्तर एएसपी संजय महादेवा को गौरेला-पेंड्रा की जिम्मेदारी दी गई है.
  • प्रज्ञा मेश्राम को आईयूसीएडब्ल्यू दुर्ग से दुर्ग ग्रामीण की कमान सौंपी गई है.
  • बीजापुर एएसपी मिर्जा जियारत बेग को पुलिस मुख्यालय रायपुर भेजा गया है.
  • बिलासपुर पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय में पदस्थ भारतेन्दु द्विवेदी को पुलिस मुख्यालय भेज दिया गया है.
  • कविलाश टंडन को पुलिस मुख्यालय से राजनांदगांव एएसपी की जिम्मेदारी दी गई है.

कोरबा: IPS उदय किरण के ट्रांसफर के बाद कोरबा जिले में खाली चल रही एडिशनल एसपी (ASP) की कुर्सी पर छत्तीसगढ़ सरकार ने पदस्थापना कर दी है. कांकेर में एडिशनल एसपी की जिम्मेदारी संभाल रहे कीर्तन राठौर को कोरबा जिले का नया एएसपी बनाया गया है. जानकारी के मुताबिक कीर्तन राठौर पहले भी कोरबा शहर के नगर पुलिस अधीक्षक रह चुके हैं. कीर्तन राठौर कोरबा से पहले ही परिचित हैं, जिले में उनका लंबा कार्यकाल रहा है.

Kirtan Rathore will be the new additional SP of Korba
कीर्तन राठौर होंगे कोरबा के नए ASP

बता दें कि बीते 25 जुलाई को ही कोरबा से एडिशनल एसपी उदय किरण का ट्रांसफर दंतेवाड़ा कर दिया गया था. इसके बाद से ही जिले में एएसपी का महत्वपूर्ण पद खाली चल रहा था. इससे पुलिस महकमे पर कार्यों का अतिरिक्त बोझ बढ़ा गया था. वहीं सोमवार को ही शासन स्तर से एएसपी स्तर के अधिकारियों का तबादला आदेश जारी किया गया है. इसमें कीर्तन राठौर को नई जिम्मेदारी दी गई है.

Kirtan Rathore will be the new additional SP of Korba
कीर्तन राठौर होंगे कोरबा के नए ASP

पहले से हो रही थी चर्चा

कीर्तन राठौर को कोरबा का नया एसपी बनाए जाने की चर्चा जोरों पर थी. वे पहले भी कोरबा में रह चुके हैं. कोरबा के विषय में एक आम चर्चा यह भी है कि यहां पदस्थापना पाने वाले अधिकारी वापस लौटने के लिए सदैव प्रयासरत रहते हैं. कीर्तन राठौर के वापस कोरबा आने के बाद इन चर्चाओं को और भी ज्यादा बल मिल रहा है.

पढ़ें: छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में फेरबदल, 18 एडिशनल एसपी का ट्रांसफर

छत्तीसगढ़ में 18 एडिश्नल एसपी के हुए तबादले

बता दें कि छत्तीसगढ़ में 24 अगस्त को 18 एडिशनल एसपी के तबादले किए गए हैं, जिसमें दुर्ग ग्रामीण के एडिशनल एसपी लखन पाटले रायपुर के एडिशनल एसपी बनाए गए हैं. इसके अलावा बिलासपुर के एडिशनल एसपी ओपी शर्मा को बस्तर भेजा गया है.

किसका कहां हुआ तबादला

  • मुख्यमंत्री के सुरक्षा दल में शामिल उमेश कश्यप को बिलासपुर एएसपी की जिम्मेदारी दी गई है.
  • वाय पी. सिंह को रायपुर पुलिस मुख्यालय से बीजापुर भेजा गया है.
  • दीपमाला कश्यप को बिलासपुर पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय भेजा गया है.
  • दुर्ग पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय में पदस्थ एएसपी नेहा पांडेय को IUCAW में पदस्थ किया गया है.
  • डोंगरगढ़ में पदस्थ गोरखनाथ बघेल को कांकेर एएसपी की जिम्मेदारी मिली है.
  • रमा पटेल को जोनल रायपुर से पुलिस मुख्यालय भेजा गया है.
  • जयप्रकाश बढ़ई को रायपुर पुलिस मुख्यालय से डोंगरगढ़ की जिम्मेदारी दी गई है.
  • केबी सिंह को छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल भिलाई के प्रथम वाहिनी के उप सेनानी की जिम्मेदारी दी गई है.
  • प्रतिभा तिवारी को गौरेला-पेंड्रा से आईयूसीएडब्ल्यू, रायपुर भेजा गया है.
  • बस्तर एएसपी संजय महादेवा को गौरेला-पेंड्रा की जिम्मेदारी दी गई है.
  • प्रज्ञा मेश्राम को आईयूसीएडब्ल्यू दुर्ग से दुर्ग ग्रामीण की कमान सौंपी गई है.
  • बीजापुर एएसपी मिर्जा जियारत बेग को पुलिस मुख्यालय रायपुर भेजा गया है.
  • बिलासपुर पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय में पदस्थ भारतेन्दु द्विवेदी को पुलिस मुख्यालय भेज दिया गया है.
  • कविलाश टंडन को पुलिस मुख्यालय से राजनांदगांव एएसपी की जिम्मेदारी दी गई है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.