कोरबा: कटघोरा विधायक पुरूषोत्तम कंवर की अध्यक्षता में विभागीय और ग्राम पंचायतों की समीक्षा बैठक हुई. सांस्कृतिक भवन में आयोजित बैठक में विधायक के साथ एसडीएम अजय कुमार उरांव और इलाके के तमाम अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे. बैठक में ग्रामीण इलाकों में हो रहे विकास कार्यों को लेकर चर्चा की गई.
बैठक में आंगनबाड़ी, बिजली समस्या, पीडब्ल्यूडी विभाग के काम को लेकर समीक्षा हुई. बैठक के दौरान लापरवाह अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई गई. बैठक में नरवा, गरुवा, घुरवा, बारी पर विशेष चर्चा की गई. इसे लेकर संबंधित अधिकारियों को कई निर्देश भी दिए गए. इसके अलावा आंगनबाड़ी में बांटे जाने वाले लड्डू की शिकायत पर एसडीएम ने सुपरवाइजर को कड़ी फटकार लगाई और इसे सुधारने के आदेश दिए. इसके बाद ग्रामीणों की शिकायत पर विधायक ने बिजली विभाग के अधिकारियों को ग्रामीण इलाको में समस्या जल्द से जल्द दूर करने के निर्देश दिए.
पढ़े:बिलासपुर: युवती को घर से उठाकर ले गए जंगल और लूट ली आबरू
अधिकारियों को फटकार
कटघोरा विधायक ने सड़क मरम्मत को लेकर पीडब्ल्यूडी विभाग को कई निर्देश देते हुए कड़ी फटकार लगाई. विधायक ने आंगनबाड़ी में बच्चों को दिए जाने वाले खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता सुधारने की बात कही है.