कोरबा: सर्वाधिक कोयला उत्पादन करने वाले SECL गेवरा क्षेत्र में वन महोत्सव के तहत वृहद वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया. गोल्फ ग्राउंड गेवरा में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कंवर और विशिष्ट अतिथि के रूप में कटघोरा DFO शमा फारुखी उपस्थित रही.
पढ़ें: कोंडागांव:थाना परिसर में किया गया पौधरोपण, पुलिसकर्मियों ने पौधों की सुरक्षा का लिया संकल्प
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने किया कार्यक्रम का शुभारंभ
कार्यक्रम की अध्यक्षता गेवरा क्षेत्र के CGM संतोष कुमार पाल ने किया. इस अवसर पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यक्रम का प्रसारण किया गया. पूरे देश भर में कार्यक्रम का शुभारंभ केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह एवं केंद्रीय कोयला राज्य मंत्री प्रहलाद जोशी ने किया. वन महोत्सव कार्यक्रम के तहत देशभर के 138 कोयला खदान क्षेत्रों में वृहद स्तर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. अकेले गेवरा क्षेत्र में 3500 वृक्षारोपण का लक्ष्य रखा गया है. गोल्फ ग्राउंड के 42 एकड़ जमीन पर गुरुवार को 1 हजार वृक्ष लगाए गए.
पढ़ें: गोधन न्याय योजना: कोरबा में 2 दिन में 11 हजार किलो गोबर की खरीदी
'पौधों का मानव जीवन से संबंध'
सर्वप्रथम कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुरुषोत्तम कंवर ने वृक्षारोपण किया. इसके बाद DFO शमा फारुखी ने वृक्षारोपण किया. इसी तरह कार्यक्रम में उपस्थित सभी अधिकारियों, अतिथियों व महिला मंडल के सदस्यों ने भी वृक्षारोपण किया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि पुरुषोत्तम कंवर ने पौधों का, मानव जीवन से संबंध के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति को जीवन में 22 वृक्षों के बराबर निकलने वाले ऑक्सीजन की जरूरत पड़ती है. कंवर ने लोगों से ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाने की अपील की. DFO शमा फारुखी ने बताया कि वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत ज्यादातर औषधि गुण के पौधे लगाए जा रहे है. इसके साथ ही कुछ फलदार पौधे भी लगाए गए है. पूरे कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाया गया.