ETV Bharat / state

कोरबा: डिप्टी रेंजर की सड़क किनारे मिली लाश

author img

By

Published : Mar 14, 2021, 7:11 PM IST

कटघोरा वन मंडल के उत्पादन डिपो में पदस्थ डिप्टी रेंजर स्तर के एक कर्मचारी की लाश मिली है. यह लाश सड़क किनारे मिली है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

katghora deputy ranger dead body found in road side
सड़क किनारे मिली लाश

कोरबा : वनमण्डल के उत्पादन डिपो कसनिया में पदस्थ फॉरेस्ट के डिप्टी रेंजर स्तर के एक कर्मचारी की लाश मिली है. पुलिस ने सड़क किनारे लाश बरामद की है. मृतक डिप्टी रेंजर का नाम कंचराम पाटले बताया जा रहा है. कटघोरा पुलिस ने जांच के लिए FSL टीम को तलब कर दिया है.

कंचराम पाटले उत्पादन डिपो के बैरियर में तैनात था. वे स्थानीय वनमण्डल के 5 परिसर में निवास करते थे. शनिवार को शाम 7:30 बजे वह अपने मकान से ड्यूटी के लिए रवाना हुए थे. सुबह उनका शव बैरियर के किनारे झाड़ियों में पड़ा हुआ मिला.

कटघोरा : NTPC डैम से फ्लाई ऐश ईंट की चोरी

पुलिस ने बताया कि मृतक के शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं मिले हैं. पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल मामले की जांच जारी है.

कोरबा : वनमण्डल के उत्पादन डिपो कसनिया में पदस्थ फॉरेस्ट के डिप्टी रेंजर स्तर के एक कर्मचारी की लाश मिली है. पुलिस ने सड़क किनारे लाश बरामद की है. मृतक डिप्टी रेंजर का नाम कंचराम पाटले बताया जा रहा है. कटघोरा पुलिस ने जांच के लिए FSL टीम को तलब कर दिया है.

कंचराम पाटले उत्पादन डिपो के बैरियर में तैनात था. वे स्थानीय वनमण्डल के 5 परिसर में निवास करते थे. शनिवार को शाम 7:30 बजे वह अपने मकान से ड्यूटी के लिए रवाना हुए थे. सुबह उनका शव बैरियर के किनारे झाड़ियों में पड़ा हुआ मिला.

कटघोरा : NTPC डैम से फ्लाई ऐश ईंट की चोरी

पुलिस ने बताया कि मृतक के शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं मिले हैं. पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल मामले की जांच जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.