ETV Bharat / state

कोरबा: ज्योत्सना महंत कांग्रेस की लोकसभा प्रत्याशी

कांग्रेस के दिग्गज नेता और विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत की पत्नी ज्योत्स्ना महंत को कोरबा लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस का प्रत्याशी बनाया गया है.

ज्योत्सना महंत
author img

By

Published : Mar 26, 2019, 8:10 AM IST

कोरबा: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टियों द्वारा प्रत्याशी चुने जाने का सिलसिला तेज हो गया है. कांग्रेस के दिग्गज नेता चरण दास महंत की पत्नी ज्योत्स्ना महंत को कोरबा लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस का प्रत्याशी बनाया गया है. इस घोषणा के साथ ही ईटीवी भारत की खबर पर मुहर लग गई है.

Jyotsna Mahant
ज्योत्सना महंत

लोकसभा चुनाव की सरगर्मी तेज होने के साथ ही कांग्रेस के कार्यकर्ता उन्हें प्रत्याशी बनाने की मांग कर रहे थे. यहां ये भी जानना जरूरी होगा कि कोरबा लोकसभा सीट का गठन 2009 में हुआ था. तब से लेकर अब तक हुए दो लोकसभा चुनावों में चरण दास महंत कांग्रेस के प्रत्याशी बने थे.

साल 2009 में उन्होंने जीत हासिल कर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के कैबिनेट में शामिल भी किए गए थे. इस बार महंत की जगह उनकी धर्मपत्नी ज्योत्स्ना महंत प्रत्याशी बनाई गई हैं. जाहिर तौर पर चरण दास महंत कोरबा से अपना लगाव खत्म नहीं करना चाहते हैं.

ज्योत्स्ना महंत अपने सरल और विनम्र स्वभाव के लिए जानी जाती हैं. ज्योत्स्ना महंत पेशे से डॉक्टर हैं और गृहणी भी हैं. ज्योत्स्ना महंत ने हमेशा अपने पति के लिए चुनाव के वक्त खूब प्रचार प्रसार किया है. हालांकि वे कभी भी सक्रिय रूप से राजनीति में नहीं रही हैं. लेकिन महंत के साथ कंधे से कंधा मिलाकर उनके लिए वोट मांगने जनता के बीच गई हैं.

कोरबा: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टियों द्वारा प्रत्याशी चुने जाने का सिलसिला तेज हो गया है. कांग्रेस के दिग्गज नेता चरण दास महंत की पत्नी ज्योत्स्ना महंत को कोरबा लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस का प्रत्याशी बनाया गया है. इस घोषणा के साथ ही ईटीवी भारत की खबर पर मुहर लग गई है.

Jyotsna Mahant
ज्योत्सना महंत

लोकसभा चुनाव की सरगर्मी तेज होने के साथ ही कांग्रेस के कार्यकर्ता उन्हें प्रत्याशी बनाने की मांग कर रहे थे. यहां ये भी जानना जरूरी होगा कि कोरबा लोकसभा सीट का गठन 2009 में हुआ था. तब से लेकर अब तक हुए दो लोकसभा चुनावों में चरण दास महंत कांग्रेस के प्रत्याशी बने थे.

साल 2009 में उन्होंने जीत हासिल कर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के कैबिनेट में शामिल भी किए गए थे. इस बार महंत की जगह उनकी धर्मपत्नी ज्योत्स्ना महंत प्रत्याशी बनाई गई हैं. जाहिर तौर पर चरण दास महंत कोरबा से अपना लगाव खत्म नहीं करना चाहते हैं.

ज्योत्स्ना महंत अपने सरल और विनम्र स्वभाव के लिए जानी जाती हैं. ज्योत्स्ना महंत पेशे से डॉक्टर हैं और गृहणी भी हैं. ज्योत्स्ना महंत ने हमेशा अपने पति के लिए चुनाव के वक्त खूब प्रचार प्रसार किया है. हालांकि वे कभी भी सक्रिय रूप से राजनीति में नहीं रही हैं. लेकिन महंत के साथ कंधे से कंधा मिलाकर उनके लिए वोट मांगने जनता के बीच गई हैं.

ज्योत्स्ना महंत को कोरबा लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस का प्रत्याशी बनाया गया है। इस घोषणा के साथ ही ETV भारत की खबर पर मुहर लग गई है।
ज्योत्स्ना महंत कांग्रेस के दिग्गज नेता डॉ चरण दास महंत की पत्नी हैं। ज्योत्स्ना महंत अपने सरल और विनम्र स्वभाव के लिए जानी जाती है। ज्योत्स्ना महंत पेशे से डॉक्टर हैं और गृहणी भी हैं। ज्योत्स्ना महंत के ने हमेशा अपने पति डॉ चरण दास महंत के लिए चुनाव के वक़्त खूब प्रचार प्रसार किया है। हालांकि ज्योत्स्ना महंत कभी भी सक्रिय रूप से राजनीति में नहीं रही हैं लेकिन डॉ महंत के साथ कंधे से कंधा मिलाकर उनके लिए वोट मांगने जनता के बीच गई हैं। जबसे लोकसभा चुनाव की सरगर्मी तेज़ होनी शुरू हुई थी तभी से कांग्रेस के कार्यकर्ता उन्हें प्रत्याशी बनाने की मांग कर रहे थे। यहाँ यह भी जानना ज़रूरी होगा कि कोरबा लोकसभा सीट का गठन 2009 में हुआ था। तब से लेकर अब तक हुए 2 लोकसभा चुनावों में डॉ चरण दास महंत कांग्रेस के प्रत्याशी बने थे। 2009 में उन्होंने जीत कर डॉ मनमोहन सिंह के कैबिनेट में शामिल भी किए गए थे। इस बार डॉ महंत की जगह धर्मपत्नी ज्योत्स्ना महंत प्रत्याशी बनाई गई हैं। जाहिर तौर डॉ चरण दास महंत कोरबा से अपना लगाव खत्म नहीं करना चाहते हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.