शिक्षा विभाग ने पहली बार इसकी पहल की है. विद्याथी परामर्श केंद्र की यह योजना जिले के 10 वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में रैंकिंग को सुधारने के लिए की गई है. इस योजना के तहत किसी भी विषय से जुड़े सवालों का जवाब बच्चों को मिलेंगे. बच्चे जितनी चाहे उतनी देर शिक्षक /विशेषज्ञ से फोन पर बात कर अपने सवाल के जवाब ले सकते हैं.
![undefined](https://s3.amazonaws.com/saranyu-test/etv-bharath-assests/images/ad.png)
खुलकर पूछ सकते है कोई भी सवाल
इसके अलावा बच्चे अपने मन का डर और अपनी चिंता भी शिक्षक के सामने जाहिर कर सकते है. बच्चे जो भी बात अपने शिक्षक के सामने पूछने से कतराते हैं, घबराते हैं, या फिर शर्माते हैं वह बच्चे खुलकर अपने मन की बात शिक्षक के सामने रख सकते है और अपने प्रश्न का हल आसानी से निकलवा सकते हैं.
24 घंटे दी जाएगी सुविधा
जिला शिक्षा अधिकारी ने इसके लिए करीब 24 शिक्षक विशेषज्ञ नियुक्त किए हैं. इस योजना के तहत सुबह 8 से 12 बजे के बीच और शाम के 4 से रात 8 बजे तक शिक्षक विशेषज्ञ विद्यार्थियों के प्रश्नों का जवाब देंगे. यह सुविधा 24 घंटे प्रदान की जाएगी. प्रश्न पूछने का जो समय निर्धारित किया गया है उस समय कॉल सेंटर के जरिए शिक्षकों के फोन को डाइवर्ट किया जाएगा.
टोल फ्री नंबर किया गया जारी
इस समयावधि के अलावा अगर बच्चे किसी अन्य समय पर फोन करते हैं तो वह फोन ऑटोमेटिक किसी एक शिक्षक के फोन पर डाइवर्ट हो जाएगा, जिसका फोन व्यस्त नहीं होगा. बच्चों के लिए बनाई गई यह सुविधा शुक्रवार से शुरू किया गया है. पहले दिन ही इस योजना का असर देखने को मिला है. जो टोल फ्री नंबर जारी किया गया है वह 18001020267 है.
![undefined](https://s3.amazonaws.com/saranyu-test/etv-bharath-assests/images/ad.png)