कोरबाः जेसीसी(जे) सुप्रीमो अजीत जोगी ने कोरबा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. जोगी ने ये भी स्पष्ट किया कि बसपा और जेसीसी(जे) गठबंधन बरकरार रहेगा.
बता दें कि अजीत जोगी वर्तमान में मरवाही से विधायक हैं. साथ ही वे जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी) के सुप्रीमो भी हैं. खबर ये भी है कि अजीत जोगी की पार्टी छत्तीसगढ़ की 11 में से सिर्फ 2 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है. वहीं बाकी की 9 सीटों पर बसपा चुनाव लड़ेगी. जिसमें रायपुर लोकसभा सीट भी शामिल है. हालांकि रायपुर सीट पर प्रत्याशी का नाम अभी फाइनल नहीं है. बिलासपुर से पार्टी धमरजीत सिंह को लोकसभा चुनाव के मैदान में उतार सकती है.
गठबंधन में दरार की खबरें आईं थी
पिछले दिनों खबर थी कि जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ और बसपा के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है. हालांकि जोगी की पार्टी ने इससे इनकार भी किया था. बसपा ने अपने 8 उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं.