कोरबा: ऊर्जाधानी कोरबा में आजादी का पर्व स्वतंत्रता दिवस हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया. शहर के सीएसईबी फुटबॉल ग्राउंड में स्वतंत्रता दिवस का मुख्य आयोजन किया गया था. कोरबा से कांग्रेस की सांसद ज्योत्सना महंत बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुई. जिन्होंने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली. इस दौरान उन्होेंने उत्कृष्ट कार्य करने वाले सरकारी कर्मचारियों को पुरस्कृत भी किया.
सांसद ज्योत्सना महंत ने सीएम का संदेश पढ़ा: आजादी के जश्न में सांसद ज्योत्सना महंत ने सीएम भूपेश बघेल का संदेश पढ़ कोरबा की जनता को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी. इस मौके पर उन्होंने छत्तीसगढ़ में शहीद हुए जवानों के परिजनों से मुलाकात की. उन्हें सम्मानित किया. स्वतंत्रता दिवस के मुख्य कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों, स्वास्थ्य कर्मियों, अधिकारी-कर्मचारियों और स्वच्छता कर्मियों को भी सम्मानित किया. सांसद महंत ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले विद्यार्थियों को 51 हजार रुपये की राशि देने की घोषणा की. कार्यक्रम में सुराजी गांव योजना अंतर्गत किये गए उत्कृष्ट कार्य करने वाले जिले के पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक के ग्राम पंचायत सेमरा को सम्मानित किया गया.
71 अधिकारियों और कर्मचारियों को किया गया सम्मानित: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सांसद ज्योत्सना महंत ने कोरबा जिले के 71 अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित किया. सम्मान पाने वालों में पुलिस विभाग के 08, स्वास्थ्य विभाग के 05, राजस्व विभाग के 05 अधिकारी-कर्मचारी सहित सीएसईबी कोरबा (पश्चिम) के कर्मचारी और अधिकारी शामिल हैं. उसके अलावा महिला एवं बाल विकास विभाग, कृषि विभाग, नगर निगम, जनपद पंचायत, तहसील कार्यालय, परिवहन विभाग, खाद्य विभाग, भू-अभिलेख, आदिवासी विभाग, जनसंपर्क विभाग और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग सहित अन्य डिपार्टमेंट के कर्मचारियों और अधिकारियों को भी सम्मानित किया गया है.
कोरबा में आयोजित आजादी के जश्न कार्यक्रम में महापौर राजकिशोर प्रसाद और सभापति श्याम सुंदर सोनी मौजूद रहे. इसके अलावा खाद्य आयोग के सदस्य हरीश परसाई, कलेक्टर सौरभ कुमार और पुलिस अधीक्षक उदय किरण सहित कई बड़ी हस्तियां यहां मौजूद रही.