ETV Bharat / state

कोरबा: निर्दलीय प्रत्याशी के पति ने की आत्महत्या

author img

By

Published : Dec 20, 2019, 12:45 PM IST

Updated : Dec 20, 2019, 4:24 PM IST

निर्दलीय प्रत्याशी रामबाई मरार के पति कोमल पटेल ने शुक्रवार को फांसी लगाकर आत्महताया कर ली. आत्महत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है. वहीं इस मामले में परिजनों ने मृतक के दबाव में रहने की बात कही है.

आत्महत्या
आत्महत्या

कोरबा: मतदान के ठीक एक दिन पहले नगर पालिक निगम कोरबा के वार्ड क्रमांक 53, दर्रीखार-2 की निर्दलीय प्रत्याशी रामबाई मरार के पति कोमल पटेल ने शुक्रवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस मामले में अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.

निर्दलीय प्रत्याशी के पति ने की आत्महत्या

दबाव में था कोमल
पुलिस ने मृतक के पास से एक सुसाइड नोट बरामद किया है. सुसाइड नोट में क्या लिखा है ये पुलिस ने अब तक साफ नहीं किया है. इस नोट को अहम सुराग के तौर पर देखा जा रहा है. मृतक के पिता शंकर पटेल का कहना है कि उनकी बहू निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ रही थी. बेटा शंकर कुछ दिनों से भारी दबाव में था. रात को भी फोन पर फोन आ रहे थे. हमें शक है कि किसी दबाव में आकर उसने यह कदम उठाया है. रात के 12:00 बजे वह घर से निकला था.

फिलहाल इस मामले में पुलिस ने कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है, लेकिन मामले को संदेहास्पद मानकर जांच किया जा रहा है. बता दें कि वार्ड क्रमांक 53 से कुल 6 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. यह वार्ड अनारक्षित महिलाओं के लिए रिजर्व है. वार्ड में कुल मतदाताओं की संख्या 3061 हैं.

कोरबा: मतदान के ठीक एक दिन पहले नगर पालिक निगम कोरबा के वार्ड क्रमांक 53, दर्रीखार-2 की निर्दलीय प्रत्याशी रामबाई मरार के पति कोमल पटेल ने शुक्रवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस मामले में अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.

निर्दलीय प्रत्याशी के पति ने की आत्महत्या

दबाव में था कोमल
पुलिस ने मृतक के पास से एक सुसाइड नोट बरामद किया है. सुसाइड नोट में क्या लिखा है ये पुलिस ने अब तक साफ नहीं किया है. इस नोट को अहम सुराग के तौर पर देखा जा रहा है. मृतक के पिता शंकर पटेल का कहना है कि उनकी बहू निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ रही थी. बेटा शंकर कुछ दिनों से भारी दबाव में था. रात को भी फोन पर फोन आ रहे थे. हमें शक है कि किसी दबाव में आकर उसने यह कदम उठाया है. रात के 12:00 बजे वह घर से निकला था.

फिलहाल इस मामले में पुलिस ने कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है, लेकिन मामले को संदेहास्पद मानकर जांच किया जा रहा है. बता दें कि वार्ड क्रमांक 53 से कुल 6 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. यह वार्ड अनारक्षित महिलाओं के लिए रिजर्व है. वार्ड में कुल मतदाताओं की संख्या 3061 हैं.

Intro:कोरबा। मतदान के ठीक 1 दिन पहले नगर पालिक निगम कोरबा के वार्ड क्रमांक 53, दर्रीखार-2 की निर्दलीय महिला प्रत्याशी रामबाई मरार के पति कोमल पटेल ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है।
सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची है। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है। जांच जारी है पुलिस की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। जबकि मृतक के परिजनों का आरोप है कि देर रात से ही फोन पर फोन आ रहे थे, और पार्षद प्रत्याशी के पति भारी जवाब दबाव झेल रहे थे। रात के 12:00 बजे वह घर से बाहर निकले थे।Body:मामला वार्ड क्रमांक 53 का है। जहां से कांग्रेस की कांति यादव व भाजपा की ममता साहू मैदान में है। इन दोनों के अलावा गायत्री विश्वास, रामबाई मरार, रोशनी वर्मा व संजीदा खान यहां से निर्दलीय प्रत्याशी हैं। वार्ड क्रमांक 53 से कुल 6 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। यह वार्ड अनारक्षित महिलाओं के लिए रिजर्व है। वार्ड में कुल मतदाताओं की संख्या 3061 है।

शुक्रवार की सुबह पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।जब निर्दलीय प्रत्याशी रामबाई मरार के पति कोमल पटेल का शव घर से कुछ दूर दर्री डेम के किनारे बबूल के पेड़ पर लटकता हुआ मिला। मृतक के जेब से सुसाइड नोट भी पुलिस ने बरामद किया है। इस सुसाइड नोट में किस तरह की बातों का उल्लेख है। यह पुलिस ने सार्वजनिक नहीं किया है इसे मामले के अहम सुराग के तौर पर देखा जा रहा है।Conclusion:झेल रहे थे भारी दबाव
मृतक के पिता शंकर पटेल का कहना है कि बहू निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ रहे थे। बेटा शंकर कुछ दिनों से भारी दबाव में था। रात को भी फोन पर फोन आ रहे थे। हमें डाउट है कि किसी दबाव में आकर उसने यह कदम उठाया है।रात के 12:00 बजे वह घर से निकला था।

पुलिस कर रही जांच
सूचना पाकर सुबह-सुबह ही पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है, और जांच शुरू कर दी है। फिलहाल कोई आधिकारिक बयान पुलिस ने जारी नहीं किया है। लेकिन मामले को संदेहास्पद मानकर जांच की जा रही है।

बाइट।
शंकर पटेल, मृतक के पिता
Last Updated : Dec 20, 2019, 4:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.