कोरबा: कुसमुंडा थाना क्षेत्र में मॉब लिंचिंग की वारदात सामने आई है. जिसमें लगभग एक दर्जन लोग जमीन पर पड़े एक युवक को लाठी से पीट रहे हैं. इस घटना में युवक की मौत हो गई है. मामले में पुलिस ने आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं 2 मुख्य आरोपी अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर है.
पुलिस गिरफ्त में आरोपी
अपराधिक प्रवृत्ति के लोग बिना किसी डर के मारपीट कर रहे हैं. दूसरा पहलू यह भी है कि पुलिस मारपीट जैसी घटनाओं को अक्सर हल्के में लेती है. अब तक ऐसे मामले में 3 लोगों की हत्या हो चुकी है. दो मामलों में आरोपी पुलिस को गिरफ्तार भी की है, लेकिन एक मामले का आरोपी अभी भी फरार है.
लिंचिंग में युवक की मौत
घटना दशहरे के दिन की है. वीडियो में कुछ युवक चिल्ला रहे हैं. भीड़ जमीन पर गिरे युवक पर लाठियां बरसा रही है. लाठी चलाने वाले युवकों की संख्या वीडियो में लगभग एक दर्जन से ज्यादा दिख रही है., लेकिन पुलिस ने अभी तक 5 से 6 आरोपियों को ही गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों की उम्र 21 से 23 साल के बीच है.
दूसरी घटना बाल्को थाना क्षेत्र में हुई
दूसरा मामला बाल्को थाना क्षेत्र का है जो कि करीब 1 हफ्ता पुराना है. इसमें घर के बाहर की जमीन को लेकर हुए विवाद में गंभीर रूप से घायल युवक की मौत हो गई है. हत्या के आरोप में पुलिस ने दरशराम, उसके पुत्र घनश्याम और जगमोहन को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों पर हत्या और हत्या की कोशिश का केस दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है.
तीसरा मामला दर्शाना क्षेत्र में घटा
तीसरा मामला दर्शाना क्षेत्र का है जिसमें एक टैंकर ड्राइवर ने वाहन का साइड मिरर टूटने जैसी छोटी सी बात पर रॉड से पिटाई कर हेल्पर की हत्या कर दी है. दर्री पुलिस ने मामले में हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.