ETV Bharat / state

मॉब लिंचिंग के साथ हत्या की वारदातों से दहला कोरबा - आरोपी गिरफ्तार

कोरबा के कुसमुंडा क्षेत्र में मॉब लिंचिग का मामला सामने आया है. मामले में पुलिस ने 6 से ज्यादा आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है.

लोगो ने युवक को लाठी से पीटकर की हत्या
author img

By

Published : Oct 21, 2019, 11:56 PM IST

कोरबा: कुसमुंडा थाना क्षेत्र में मॉब लिंचिंग की वारदात सामने आई है. जिसमें लगभग एक दर्जन लोग जमीन पर पड़े एक युवक को लाठी से पीट रहे हैं. इस घटना में युवक की मौत हो गई है. मामले में पुलिस ने आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं 2 मुख्य आरोपी अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर है.

पुलिस गिरफ्त में आरोपी
अपराधिक प्रवृत्ति के लोग बिना किसी डर के मारपीट कर रहे हैं. दूसरा पहलू यह भी है कि पुलिस मारपीट जैसी घटनाओं को अक्सर हल्के में लेती है. अब तक ऐसे मामले में 3 लोगों की हत्या हो चुकी है. दो मामलों में आरोपी पुलिस को गिरफ्तार भी की है, लेकिन एक मामले का आरोपी अभी भी फरार है.

लिंचिंग में युवक की मौत
घटना दशहरे के दिन की है. वीडियो में कुछ युवक चिल्ला रहे हैं. भीड़ जमीन पर गिरे युवक पर लाठियां बरसा रही है. लाठी चलाने वाले युवकों की संख्या वीडियो में लगभग एक दर्जन से ज्यादा दिख रही है., लेकिन पुलिस ने अभी तक 5 से 6 आरोपियों को ही गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों की उम्र 21 से 23 साल के बीच है.

दूसरी घटना बाल्को थाना क्षेत्र में हुई
दूसरा मामला बाल्को थाना क्षेत्र का है जो कि करीब 1 हफ्ता पुराना है. इसमें घर के बाहर की जमीन को लेकर हुए विवाद में गंभीर रूप से घायल युवक की मौत हो गई है. हत्या के आरोप में पुलिस ने दरशराम, उसके पुत्र घनश्याम और जगमोहन को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों पर हत्या और हत्या की कोशिश का केस दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है.

तीसरा मामला दर्शाना क्षेत्र में घटा
तीसरा मामला दर्शाना क्षेत्र का है जिसमें एक टैंकर ड्राइवर ने वाहन का साइड मिरर टूटने जैसी छोटी सी बात पर रॉड से पिटाई कर हेल्पर की हत्या कर दी है. दर्री पुलिस ने मामले में हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

कोरबा: कुसमुंडा थाना क्षेत्र में मॉब लिंचिंग की वारदात सामने आई है. जिसमें लगभग एक दर्जन लोग जमीन पर पड़े एक युवक को लाठी से पीट रहे हैं. इस घटना में युवक की मौत हो गई है. मामले में पुलिस ने आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं 2 मुख्य आरोपी अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर है.

पुलिस गिरफ्त में आरोपी
अपराधिक प्रवृत्ति के लोग बिना किसी डर के मारपीट कर रहे हैं. दूसरा पहलू यह भी है कि पुलिस मारपीट जैसी घटनाओं को अक्सर हल्के में लेती है. अब तक ऐसे मामले में 3 लोगों की हत्या हो चुकी है. दो मामलों में आरोपी पुलिस को गिरफ्तार भी की है, लेकिन एक मामले का आरोपी अभी भी फरार है.

लिंचिंग में युवक की मौत
घटना दशहरे के दिन की है. वीडियो में कुछ युवक चिल्ला रहे हैं. भीड़ जमीन पर गिरे युवक पर लाठियां बरसा रही है. लाठी चलाने वाले युवकों की संख्या वीडियो में लगभग एक दर्जन से ज्यादा दिख रही है., लेकिन पुलिस ने अभी तक 5 से 6 आरोपियों को ही गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों की उम्र 21 से 23 साल के बीच है.

दूसरी घटना बाल्को थाना क्षेत्र में हुई
दूसरा मामला बाल्को थाना क्षेत्र का है जो कि करीब 1 हफ्ता पुराना है. इसमें घर के बाहर की जमीन को लेकर हुए विवाद में गंभीर रूप से घायल युवक की मौत हो गई है. हत्या के आरोप में पुलिस ने दरशराम, उसके पुत्र घनश्याम और जगमोहन को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों पर हत्या और हत्या की कोशिश का केस दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है.

तीसरा मामला दर्शाना क्षेत्र में घटा
तीसरा मामला दर्शाना क्षेत्र का है जिसमें एक टैंकर ड्राइवर ने वाहन का साइड मिरर टूटने जैसी छोटी सी बात पर रॉड से पिटाई कर हेल्पर की हत्या कर दी है. दर्री पुलिस ने मामले में हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Intro:कोरबा। दशहरा से लेकर अब तक क्षणिक आवेश और उन्माद ने तीन लोगों की जान ले ली है।
जिले के कुसमुंडा क्षेत्र में मॉब लिंचिंग जैसी भी एक वारदात घट चुकी है। जिसमें लगभग एक दर्जन लोगों ने जमीन पर पड़े युवक को लाठी से पीटकर मौत के घाट उतार दिया था। इस घटना का वीडियो भी वायरल हुआ था, जो कि काफी विचलित करने वाला है। इस मामले में आधा दर्जन लोग पुलिस की गिरफ्त में हैं। जबकि 2 मुख्य आरोपी अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। अक्टूबर में घटित अन्य 2 मामलों को पुलिस ने भले ही सुलझा लिया है, लेकिन लोगों का इस तरह की घटना को अंजाम देना कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहा है।
आपराधिक प्रवृत्ति के लोग बिना किसी डर के मारपीट कर रहे हैं। दूसरा पहलू यह भी है कि पुलिस मारपीट जैसी घटनाओं को अक्सर हल्के में लेती हैं। जबकि पुलिस की मानें तो यह सभी मामले उन्माद और क्षणिक आवेश का नतीजा हैं। जिनमें पुलिस को सूचना मिले इसके पहले ही घटना घट जाती है। शराब का सेवन भी इसके लिए एक बड़ा कारण बन कर उभरा है।
भीड़ द्वारा अलग-अलग घटनाओं में 3 लोगों की हत्या हो चुकी है दो मामलों में आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ चुका है जबकि सबसे संगीन मामला जिसमें लगभग एक दर्जन युवक जमीन पर पड़े एक दूसरे युवक को लाठी से पीट रहे हैं उसके दो मुख्य आरोपी अभी पुलिस की पकड़ से दूर है।Body:पहला मामला
यह मामला कुसमुंडा थाना क्षेत्र का है इसका वीडियो भी वायरल हुआ था यह घटना दशहरे के दिन की है वीडियो में कुछ युवक चिल्ला रहे हैं। पूरी ताकत लगाकर जमीन पर गिरे युवक पर लाठियां बरसाते हुए दिख रहे हैं। लाठी चलाने वाले युवकों की संख्या वीडियो में लगभग एक दर्जन से अधिक लग रही है। जिस युवक की पिटाई की जा रही थी। उसकी मौत हो चुकी है। जिसकी पहचान बाद में सुनील सिंह टूर पर हुई है। हालांकि घटनास्थल पर अंधेरा होने से वीडियो में मारपीट करने वाले युवकों का चेहरा स्पष्ट नहीं दिख रहा था। लेकिन पुलिस की जांच में यह वीडियो काफी महत्वपूर्ण है। पुलिस ने अभी तक 5 से 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसमें प्रेम नगर निवासी दिव्यांशु मिश्रा, आनंद नगर निवासी राहुल दास, नितेज दास उर्फ निकेश, कुचैना निवासी देव कुमार बिंझवार और आनंद नगर में रहने वाला इंद्र कुमार यादव शामिल हैं। पकड़े गए आरोपियों की उम्र 21 से 23 साल के बीच है। पुलिस ने कुछ नाबालिग युवकों से भी पूछताछ की है। हालांकि उनकी भूमिका हत्याकांड में है या नहीं यह अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। इस घटना के दो मुख्य आरोपी अब भी पुलिस के गिरफ्त से बाहर हैं

दूसरा मामला।
हत्या का दूसरा मामला बाल्को थाना क्षेत्र का है जो कि लगभग 1 सप्ताह पुराना है इसमें घर के बाहर की जमीन को लेकर हुए विवाद में गंभीर रूप से घायल युवक की मौत हो गई। एक दिन पहले युवक के पिता की भी मौत हुई थी। मृतक का नाम रामभरोस यादव है। घटना से बालकोनगर के दैहानपारा में मातम छा गया था। जमीन पर कब्जे को लेकर दैहानपारा में रहने वाले दरशराम का विवाद पड़ोस में रहने वाले बृजराम यादव के साथ चल रहा था। पिछले शुक्रवार की देर शाम दरशराम के पुत्र घनश्याम ने बृजराम के घर पर पत्थर फेंक रहा था। इसका विरोध बृजराम की बहू कलेश्वरी ने किया। इसके बाद दोनों पक्षों के बीच विवाद बढ़ गया था। दरशराम ने अपने पुत्र घनश्याम और जगमोहन के साथ मिलकर बृजराम, उसकी पत्नी रामीन बाई और पुत्र रामभरोस पर लाठी डंडे से हमला किया था। तीनों की बेदम पिटाई की थी। सिर फटने से बृजराम की मौत हो गई थी। गंभीर हालत में रामभरोस और रामीन को अस्पताल पहुंचाया गया था। इलाज के दौरान रविवार को रामभरोस की भी मौत हो गई थी। रामीन बाई का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। उसे भी गंभीर चोटेें आई है। उधर, हत्या के आरोप में पुलिस ने दरशराम, उसके पुत्र घनश्याम और जगमोहन को गिरफ्तार कर लिया था। आरोपियों पर हत्या और हत्या की कोशिश का केस दर्ज है। प्रारंभिक जांच में पुलिस को पता चला है कि दरशराम और बृजराम एक दूसरे के पडोसी थे। आसपास की जमीन पर कब्जे को लेकर दोनों पक्षों के बीच चल रहा था। दोनों परिवार कभी कभी घर के बाहर कचरा भी फेंक देते थे। यह भी विवाद का कारण बन रहा था।Conclusion:तीसरा मामल
तीसरा मामला दर्शाना क्षेत्र का है जिसमें एक टैंकर ड्राइवर ने का शीशा टूटने जैसी छोटी सी बात पर के रॉड से पिटाई कर हेल्पर की हत्या कर दी थी. करतला विकासखंड के सेन्द्रिपाली निवासी बलिराम चंद्रा हेल्पर का काम करता था. उसके सिर और अन्य हिस्सों में गहरे जख्म के निशान मिले थे. दर्री पुलिस ने मामले में हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में थी. हत्या के आरोपी को पुलिस ने खोज निकाला।
मामले में टैंकर ड्राइवर कृष्णपाल को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसने आरोपी ने हेल्पर की हत्या करना स्वीकार किया. उसने बताया कि मृतक बलिराम घटना की रात उसके टैंकर के केबिन में घुसा था, जैसे ही ड्राइवर की नींद खुली, बलिराम नीचे कूद गया. इस दौरान उसके वाहन का साइड मिरर टूट गया, जिससे ड्राइवर को गुस्सा आ गया और उसने गाड़ी में रखे जेक रॉड से बलिराम पिटाई कर दी.

बाइट
रामगोपाल करियारे, डीएसपी मुख्यालय

विसुअल
युवक की पिटाई वाला वीडियो, एसपी ऑफिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.