ETV Bharat / state

कोरबा: पुलिस सहायता केंद्र और कंट्रोल रूम का उद्घाटन - कंट्रोल रूम

बालको थाना के 35वें स्थापना दिवस के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इस मौके पर पुलिस थाने में आधुनिक पुलिस सहायता केंद्र का उद्घाटन किया गया.

balco police station
बालको थाना
author img

By

Published : Mar 26, 2021, 3:19 PM IST

कोरबा: बालको थाना के 35वें स्थापना दिवस के मौके पर पुलिस ने शहरवासियों को बड़ी सौगात दी है. स्थापना दिवस पर पुलिस सहायता केंद्र और अत्याधुनिक पुलिस कंट्रोल रूम का उद्घाटन किया गया. 25 मार्च 1985 को बालको थाने की स्थापना हुई थी. जिसके कार्यक्षेत्र में कुल 53 गांव शामिल हैं.

कोरबा में पुलिस सहायता केंद्र और कंट्रोल रूम का उद्घाटन

पुलिस सहायता केंद्र और कंट्रोल रूम का उद्घाटन

थाना बालको नगर के नगरीय क्षेत्र की तकनीकी रूप से सतत निगरानी के लिए कोरबा एसपी अभिषेक मीणा ने पुलिस सहायता केंद्र और अत्याधुनिक पुलिस कंट्रोल रूम का उद्घाटन किया गया. बस स्टैंड के समीप स्थित सर्व सुविधायुक्त सहायता केंद्र और कंट्रोल रूम से शहर के मुख्य चौक-चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों से नजर रखी जाएगी.

बालकों में बिछाया गया कि कैमरों का जाल

बालको को मजबूत पुलिसिंग और सुरक्षित वातावरण प्रदान करने के लिए सीसीटीवी कैमरों का जाल बिछाया गया है. जिसमें बालको टीआई राकेश मिश्रा की भूमिका अहम है. बालको टाउनशिप में 268 कैमरे लगाए गए हैं, जिन्हें बालको थाने में स्थापित किए गए पुलिस सहायता केंद्र से मॉनिटर किया जाएगा.

बदमाशों के सूची को रिवाइज

स्थापना दिवस के मौके पर पुलिस ने गुंडा, निगरानीशुदा बदमाशों के सूची को रिवाइज किया. ऐसे लोगों को इस सूची से बाहर किया गया है जिनके विरुद्ध विगत 10 वर्षों से किसी भी तरह का कोई अपराध पंजीबद्ध नहीं हुआ है. इनके सदाचार और सामाजिक सरोकार और उनके उम्र को देखते हुए माफी की श्रेणी में लाया गया.

कोरबा: बालको थाना के 35वें स्थापना दिवस के मौके पर पुलिस ने शहरवासियों को बड़ी सौगात दी है. स्थापना दिवस पर पुलिस सहायता केंद्र और अत्याधुनिक पुलिस कंट्रोल रूम का उद्घाटन किया गया. 25 मार्च 1985 को बालको थाने की स्थापना हुई थी. जिसके कार्यक्षेत्र में कुल 53 गांव शामिल हैं.

कोरबा में पुलिस सहायता केंद्र और कंट्रोल रूम का उद्घाटन

पुलिस सहायता केंद्र और कंट्रोल रूम का उद्घाटन

थाना बालको नगर के नगरीय क्षेत्र की तकनीकी रूप से सतत निगरानी के लिए कोरबा एसपी अभिषेक मीणा ने पुलिस सहायता केंद्र और अत्याधुनिक पुलिस कंट्रोल रूम का उद्घाटन किया गया. बस स्टैंड के समीप स्थित सर्व सुविधायुक्त सहायता केंद्र और कंट्रोल रूम से शहर के मुख्य चौक-चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों से नजर रखी जाएगी.

बालकों में बिछाया गया कि कैमरों का जाल

बालको को मजबूत पुलिसिंग और सुरक्षित वातावरण प्रदान करने के लिए सीसीटीवी कैमरों का जाल बिछाया गया है. जिसमें बालको टीआई राकेश मिश्रा की भूमिका अहम है. बालको टाउनशिप में 268 कैमरे लगाए गए हैं, जिन्हें बालको थाने में स्थापित किए गए पुलिस सहायता केंद्र से मॉनिटर किया जाएगा.

बदमाशों के सूची को रिवाइज

स्थापना दिवस के मौके पर पुलिस ने गुंडा, निगरानीशुदा बदमाशों के सूची को रिवाइज किया. ऐसे लोगों को इस सूची से बाहर किया गया है जिनके विरुद्ध विगत 10 वर्षों से किसी भी तरह का कोई अपराध पंजीबद्ध नहीं हुआ है. इनके सदाचार और सामाजिक सरोकार और उनके उम्र को देखते हुए माफी की श्रेणी में लाया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.