ETV Bharat / state

बच्चों की काउंसलिंग सही नहीं होने से सुसाइड केस बढ़े: रतनलाल डांगी - IG flagged off Nijat Rath in Korba

बिलासपुर रेंज के आईजी रतनलाल डांगी ने कोरबा में निजात रथ को रवाना (IG flagged off Nijat Rath in Korba) किया. इस दौरान उन्होंने बच्चों में बढ़ रही आत्महत्या की प्रवृत्ति को लेकर चिंता जताई.

chhattisgarh police nijaat program
बच्चों की काउंसलिंग सही नहीं होने से सुसाइड केस बढ़ें- रतनलाल डांगी
author img

By

Published : Aug 2, 2022, 4:05 PM IST

Updated : Aug 2, 2022, 4:20 PM IST

कोरबा : जिले के पुलिस लाइन में मंगलवार को बिलासपुर रेंज के आईजी रतनलाल डांगी (IG flagged off Nijat Rath in Korba) पहुंचे. यहां उन्होंने कोरबा के एसपी संतोष सिंह द्वारा चलाए जा रहे निजात अभियान के तहत जागरूकता के लिए एक निजात रथ को रवाना किया. साथ ही अन्य कार्यक्रमों में भी शामिल हुए. एक प्रश्न के जवाब में आईजी ने कहा कि '' परीक्षा परिणाम आने के बाद हमे बच्चों की ठीक तरह से काउंसलिंग करनी होगी.माता-पिता और शिक्षकों को रखना होगा. हाल फिलहाल में कोरबा जिले में आत्महत्या की घटनाएं बढ़ी है. खासतौर पर युवतियों में ये प्रवृत्ति ज्यादा देखी गई है. परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद भी बच्चों के आत्महत्या की घटनाएं सामने आई.''

बच्चों की काउंसलिंग सही नहीं होने से सुसाइड केस बढ़ें- रतनलाल डांगी

बच्चों के लिए क्या है जरुरी : आईजी रतनलाल डांगी (IG Ratanlal Dangi of Bilaspur Range ) ने कहा कि "परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद माता पिता और शिक्षक बच्चे की ठीक तरह से काउंसलिंग नहीं कर पा रहे हैं. जिसकी वजह से ही आत्महत्या की घटनाएं हो रहे हैं. बच्चों को हमें समझाना होगा कि रिजल्ट पर जो नंबर दिए गए हैं. वह उनकी प्रतिभा का आकलन नहीं कर सकते. यदि वह फिर से प्रयास (chhattisgarh police nijaat program) करें, तो इससे भी बेहतर प्रदर्शन कर पाएंगे. उन्हें यह समझाना होगा कि जीवन कितना महत्वपूर्ण है. परीक्षा परिणाम उनके टैलेंट को नहीं दर्शा सकते. आत्महत्या कोई समाधान नहीं है. हम मिलजुलकर इस दिशा में बेहतर प्लान बनाएंगे. एसपी साहब को भी निर्देशित (korba news) करेंगे.''

आईजी कई कार्यक्रमों में हुए शामिल : इस दौरान लासपुर रेंज के आईजी रतनलाल डांगी ने पुलिस लाइन में हेल्थ कैंप की शुरुआत की. फ्री हेल्थ कैम्प पुलिस परिवार के परिजनों के लिए आयोजित था. आईजी ने नशा मुक्ति के लिए जिला पुलिस द्वारा चलाए जा रहे निजात अभियान की भी शुरुआत की. इसके लिए एक जागरूकता वैन रवाना किया. सिलाई, कढ़ाई का कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र का भी आईजी ने उद्घाटन किया. नि: शुल्क हेल्थ कैंप में आईजी ने भी अपना परीक्षण कराया. हेल्थ कैंप और निजात अभियान की शुरुआत पर जिला पुलिस ने सभी चिकित्सकों को कार्यक्रम में आमंत्रित किया था. इसके अलावा कलेक्टर संजीव झा, एसपी संतोष सिंह सहित सीएमएचओ बीवी बोडे भी कार्यक्रम में शामिल हुए.

कोरबा : जिले के पुलिस लाइन में मंगलवार को बिलासपुर रेंज के आईजी रतनलाल डांगी (IG flagged off Nijat Rath in Korba) पहुंचे. यहां उन्होंने कोरबा के एसपी संतोष सिंह द्वारा चलाए जा रहे निजात अभियान के तहत जागरूकता के लिए एक निजात रथ को रवाना किया. साथ ही अन्य कार्यक्रमों में भी शामिल हुए. एक प्रश्न के जवाब में आईजी ने कहा कि '' परीक्षा परिणाम आने के बाद हमे बच्चों की ठीक तरह से काउंसलिंग करनी होगी.माता-पिता और शिक्षकों को रखना होगा. हाल फिलहाल में कोरबा जिले में आत्महत्या की घटनाएं बढ़ी है. खासतौर पर युवतियों में ये प्रवृत्ति ज्यादा देखी गई है. परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद भी बच्चों के आत्महत्या की घटनाएं सामने आई.''

बच्चों की काउंसलिंग सही नहीं होने से सुसाइड केस बढ़ें- रतनलाल डांगी

बच्चों के लिए क्या है जरुरी : आईजी रतनलाल डांगी (IG Ratanlal Dangi of Bilaspur Range ) ने कहा कि "परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद माता पिता और शिक्षक बच्चे की ठीक तरह से काउंसलिंग नहीं कर पा रहे हैं. जिसकी वजह से ही आत्महत्या की घटनाएं हो रहे हैं. बच्चों को हमें समझाना होगा कि रिजल्ट पर जो नंबर दिए गए हैं. वह उनकी प्रतिभा का आकलन नहीं कर सकते. यदि वह फिर से प्रयास (chhattisgarh police nijaat program) करें, तो इससे भी बेहतर प्रदर्शन कर पाएंगे. उन्हें यह समझाना होगा कि जीवन कितना महत्वपूर्ण है. परीक्षा परिणाम उनके टैलेंट को नहीं दर्शा सकते. आत्महत्या कोई समाधान नहीं है. हम मिलजुलकर इस दिशा में बेहतर प्लान बनाएंगे. एसपी साहब को भी निर्देशित (korba news) करेंगे.''

आईजी कई कार्यक्रमों में हुए शामिल : इस दौरान लासपुर रेंज के आईजी रतनलाल डांगी ने पुलिस लाइन में हेल्थ कैंप की शुरुआत की. फ्री हेल्थ कैम्प पुलिस परिवार के परिजनों के लिए आयोजित था. आईजी ने नशा मुक्ति के लिए जिला पुलिस द्वारा चलाए जा रहे निजात अभियान की भी शुरुआत की. इसके लिए एक जागरूकता वैन रवाना किया. सिलाई, कढ़ाई का कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र का भी आईजी ने उद्घाटन किया. नि: शुल्क हेल्थ कैंप में आईजी ने भी अपना परीक्षण कराया. हेल्थ कैंप और निजात अभियान की शुरुआत पर जिला पुलिस ने सभी चिकित्सकों को कार्यक्रम में आमंत्रित किया था. इसके अलावा कलेक्टर संजीव झा, एसपी संतोष सिंह सहित सीएमएचओ बीवी बोडे भी कार्यक्रम में शामिल हुए.

Last Updated : Aug 2, 2022, 4:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.