ETV Bharat / state

कोरबा में पत्नी की हत्या में आरोपी पति गिरफ्तार, चार महीने पुराना मामला

author img

By

Published : Sep 10, 2022, 10:32 PM IST

कोरबा पुलिस ने चार महीने पुराने हत्या के केस को सुलझा लिया है. पुलिस ने पत्नी की हत्या के केस में आरोपी पति शिव प्रकाश शाह को गिरफ्तार किया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर पत्नी की हत्या का राज खुला है.

कोरबा में पत्नी की हत्या में आरोपी पति गिरफ्तार
कोरबा में पत्नी की हत्या में आरोपी पति गिरफ्तार

कोरबा: कोरबा पुलिस ने चार महीने पुराने हत्या के केस को सुलझा लिया है. पुलिस ने पत्नी की हत्या के केस में आरोपी पति शिव प्रकाश शाह को गिरफ्तार किया है. आरोपी पति ने पत्नी की हत्या के बाद उसकी मौत को आत्महत्या का रंग दे दिया था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर पत्नी की हत्या का राज खुला है. अब हत्या के आरोप में पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पति ने यह कहानी बनाई थी कि 17 अप्रैल 2022 को गुस्से में आकर उसकी पत्नी ने खुद पेट में चाकू मार लिया था.

यह भी पढ़ें: कोरबा मेडिकल कॉलेज को मान्यता मिलने के बाद सांसद ज्योत्सना महंत पहुंची कोरबा

छह महीने की गर्भवती थी ममता : अब से लगभग 5 महीने पहले 16 अप्रैल की रात को घायल महिला का पति शिव प्रकाश ने लहूलुहान अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया था. तब वह 6 माह की गर्भवती थी. दोनों की शादी को फिलहाल 7 साल हो चुके थे. मृतका के साथ ही उसके गर्भ में पल रहे 6 माह के शिशु की भी मौत हो गई थी.

बेहोशी की हालत में हुई थी महिला की मौत: ममता शाह जो कि शिव प्रकाश शाह की पत्नी थी उसकी मौत बेहोशी की हालत में हो गई थी. इसलिए पुलिस को घटना की वास्तविक जानकरी नहीं हो पाई. पुलिस ने मृतिका के शव का पोस्टमार्टम कराया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट मे मृतिका के शरीर पर चोट के 14 निशान पाए गए. इस तरह पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हत्या का राज खुला और पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

आरोपी शिव प्रकाश शाह गिरफ्तार: पुलिस के मुताबिक आरोपी हत्या को आत्महत्या बताकर पुलिस को गुमराह कर रहा था. समीक्षा के दौरान चौकी रामपुर थाना कोतवाली कोरबा में इस केस की तफ्तीश की गई. जिसके बाद जांच में आरोपी की करतूत का खुलासा हुआ. आरोपी ने कहानी बनाई थी कि उसकी पत्नी ने खुद गुस्से में आकर अपने पेट में चाकू मार लिया है. जिससे वह घायल हो गई है. उसकी पत्नी को 17 अप्रैल को अस्पताल लेकर पहुंचा. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

स्वीकार किया अपना गुनाह: रामपुर चौकी पुलिस ने बताया कि "क्वेरी रिपोर्ट मिल जाने के बाद आरोपी शिव प्रकाश शाह को हिरासत में लिया गया. पुलिस की पूछताछ करने पर वह काफी देर तक गुमराह करता रहा. तकनीकी पहलुओं के आधार पर पूछताछ करने पर वह टूट गया. बताया कि वह अपने पत्नी ममता शाह के चरित्र पर शंका करता था. इसी कारण 17 अप्रैल की रात को उसके पेट में चाकू से वार कर हत्या कर दिया. घटना को छुपाने और पुलिस को गुमराह करने के नियत से पत्नी ने आत्महत्या करने के उद्देश्य से स्वयं पेट में चाकू घोंप लिया. जिसे आरोपी स्वीकार किया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने आरोपी का राज खोल दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है.

कोरबा: कोरबा पुलिस ने चार महीने पुराने हत्या के केस को सुलझा लिया है. पुलिस ने पत्नी की हत्या के केस में आरोपी पति शिव प्रकाश शाह को गिरफ्तार किया है. आरोपी पति ने पत्नी की हत्या के बाद उसकी मौत को आत्महत्या का रंग दे दिया था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर पत्नी की हत्या का राज खुला है. अब हत्या के आरोप में पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पति ने यह कहानी बनाई थी कि 17 अप्रैल 2022 को गुस्से में आकर उसकी पत्नी ने खुद पेट में चाकू मार लिया था.

यह भी पढ़ें: कोरबा मेडिकल कॉलेज को मान्यता मिलने के बाद सांसद ज्योत्सना महंत पहुंची कोरबा

छह महीने की गर्भवती थी ममता : अब से लगभग 5 महीने पहले 16 अप्रैल की रात को घायल महिला का पति शिव प्रकाश ने लहूलुहान अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया था. तब वह 6 माह की गर्भवती थी. दोनों की शादी को फिलहाल 7 साल हो चुके थे. मृतका के साथ ही उसके गर्भ में पल रहे 6 माह के शिशु की भी मौत हो गई थी.

बेहोशी की हालत में हुई थी महिला की मौत: ममता शाह जो कि शिव प्रकाश शाह की पत्नी थी उसकी मौत बेहोशी की हालत में हो गई थी. इसलिए पुलिस को घटना की वास्तविक जानकरी नहीं हो पाई. पुलिस ने मृतिका के शव का पोस्टमार्टम कराया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट मे मृतिका के शरीर पर चोट के 14 निशान पाए गए. इस तरह पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हत्या का राज खुला और पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

आरोपी शिव प्रकाश शाह गिरफ्तार: पुलिस के मुताबिक आरोपी हत्या को आत्महत्या बताकर पुलिस को गुमराह कर रहा था. समीक्षा के दौरान चौकी रामपुर थाना कोतवाली कोरबा में इस केस की तफ्तीश की गई. जिसके बाद जांच में आरोपी की करतूत का खुलासा हुआ. आरोपी ने कहानी बनाई थी कि उसकी पत्नी ने खुद गुस्से में आकर अपने पेट में चाकू मार लिया है. जिससे वह घायल हो गई है. उसकी पत्नी को 17 अप्रैल को अस्पताल लेकर पहुंचा. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

स्वीकार किया अपना गुनाह: रामपुर चौकी पुलिस ने बताया कि "क्वेरी रिपोर्ट मिल जाने के बाद आरोपी शिव प्रकाश शाह को हिरासत में लिया गया. पुलिस की पूछताछ करने पर वह काफी देर तक गुमराह करता रहा. तकनीकी पहलुओं के आधार पर पूछताछ करने पर वह टूट गया. बताया कि वह अपने पत्नी ममता शाह के चरित्र पर शंका करता था. इसी कारण 17 अप्रैल की रात को उसके पेट में चाकू से वार कर हत्या कर दिया. घटना को छुपाने और पुलिस को गुमराह करने के नियत से पत्नी ने आत्महत्या करने के उद्देश्य से स्वयं पेट में चाकू घोंप लिया. जिसे आरोपी स्वीकार किया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने आरोपी का राज खोल दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.