ETV Bharat / state

कोरबा: बारिश के कहर से ढहे कई मकान, पीड़ित परिवारों ने प्रशासन से लगाई मदद की गुहार - बारिश से ढहे मकान

कोरबा में लगातार हो रही बारिश ने लोगों के आशियाने उजाड़ दिए. कई लोगों के मकान ढह गए. पीड़ित परिवार तिरपाल छा कर रहने को मजबूर है. सभी लोगों ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है.

house collapsed in korba
बारिश के कहर से ढहे कई मकान
author img

By

Published : Aug 28, 2020, 5:16 PM IST

कोरबा: राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के 19 जिलों में 28 अगस्त को सुबह से लगातार बारिश हो रही है. जिसकी वजह से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. दूसरी ओर मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे के लिए अलर्ट जारी किया है. कोरबा में भारी बारिश का कहर देखने को मिला. शहर के मुख्य मार्ग और श्रमिक बस्तियां जलमग्न हो गई.

वार्ड क्रमांक-26 मुड़ापार में एक ही परिवार के चार घर भारी बारिश के चलते ढह गए. रोजी मजदूरी कर जीवन यापन करने वाले चौहान परिवार के लिए गुरुवार की सुबह मुसीबत बन कर आई. मुन्ना चौहान, रूप सिंह चौहान और शंकर चौहान तीनों रिश्तेदार हैं. सभी का घर एक दूसरे से जुड़ा हुआ है. सुबह 6 बजे लगभग मुन्ना चौहान का कच्चा मकान बारिश की वजह से ढह गया. गनीमत ये रही कि उस दौरान कमरे में परिवार का कोई भी सदस्य मौजूद नहीं था.

मकान ढहने से नहीं हुई जनहानि

मुन्ना चौहान का मकान ढहने के बाद बारी-बारी से सब का मकान ढहने लगा. कोई हादसा होने के पहले ही घरों से लोग बाहर आ गए थे. इस घटना के बाद अब उनके पास रहने को छत नहीं है. तीनों का परिवार तिरपाल छा कर रह रहा है. उन्हें इस बात का डर है कि लगातार हो रही बारिश से उनके मकान का बचा हुआ हिस्सा भी न ढह जाए. पड़ोस में ही रहने वाले शत्रुघन सिंह के परिवार पर भी बारिश का कहर देखने को मिला. लगातार हो रही बारिश के चलते उसका भी मकान ढह गया.

पढ़े- बेमेतरा:भारी बारिश से नदी-नाले उफान पर, कई गांव टापू में तब्दील

पीड़ित परिवारों ने जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है. उनकी मांग है कि प्रशासन उनके लिए राशन, पानी और रहने की व्यवस्था करें. इसके साथ ही सहायता राशि देने की भी मांग की है.

कोरबा: राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के 19 जिलों में 28 अगस्त को सुबह से लगातार बारिश हो रही है. जिसकी वजह से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. दूसरी ओर मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे के लिए अलर्ट जारी किया है. कोरबा में भारी बारिश का कहर देखने को मिला. शहर के मुख्य मार्ग और श्रमिक बस्तियां जलमग्न हो गई.

वार्ड क्रमांक-26 मुड़ापार में एक ही परिवार के चार घर भारी बारिश के चलते ढह गए. रोजी मजदूरी कर जीवन यापन करने वाले चौहान परिवार के लिए गुरुवार की सुबह मुसीबत बन कर आई. मुन्ना चौहान, रूप सिंह चौहान और शंकर चौहान तीनों रिश्तेदार हैं. सभी का घर एक दूसरे से जुड़ा हुआ है. सुबह 6 बजे लगभग मुन्ना चौहान का कच्चा मकान बारिश की वजह से ढह गया. गनीमत ये रही कि उस दौरान कमरे में परिवार का कोई भी सदस्य मौजूद नहीं था.

मकान ढहने से नहीं हुई जनहानि

मुन्ना चौहान का मकान ढहने के बाद बारी-बारी से सब का मकान ढहने लगा. कोई हादसा होने के पहले ही घरों से लोग बाहर आ गए थे. इस घटना के बाद अब उनके पास रहने को छत नहीं है. तीनों का परिवार तिरपाल छा कर रह रहा है. उन्हें इस बात का डर है कि लगातार हो रही बारिश से उनके मकान का बचा हुआ हिस्सा भी न ढह जाए. पड़ोस में ही रहने वाले शत्रुघन सिंह के परिवार पर भी बारिश का कहर देखने को मिला. लगातार हो रही बारिश के चलते उसका भी मकान ढह गया.

पढ़े- बेमेतरा:भारी बारिश से नदी-नाले उफान पर, कई गांव टापू में तब्दील

पीड़ित परिवारों ने जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है. उनकी मांग है कि प्रशासन उनके लिए राशन, पानी और रहने की व्यवस्था करें. इसके साथ ही सहायता राशि देने की भी मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.