ETV Bharat / state

कोरबा में 10 बेड का अस्पताल स्वीकृति के बाद भी अटका, शुरू नहीं हो सका है काम

कोरबा का पश्चिम क्षेत्र लंबे समय से विकास से अछूता रहा है. नगर निगम के अंतर्गत आने के बावजूद वार्ड के इलाके ग्रामीण क्षेत्र जैसे नजर आते हैं. hospital construction not started after approval वार्ड नं 64 कटईनार में स्वास्थ सुविधाओं के विस्तार के लिए 10 बेड का अस्पताल और दंत चिकित्सालय को स्वीकृति मिली थी. residents protest for hospital नगर निगम ने टेंडर भी जारी कर दिया गया. लेकिन अब तक निर्माण शुरू नहीं हो सका है. Korba news update वार्ड वासियों में चर्चा है कि इस अस्पताल को दूसरे जगह शिफ्ट किया जा रहा है. जिससे अब लोगों में गुस्सा है.

Hospital stuck even after approval
अस्पताल स्वीकृति के बाद भी अटका
author img

By

Published : Jan 5, 2023, 10:18 PM IST

अस्पताल स्वीकृति के बाद भी अटका

कोरबा: नगर पालिक निगम ने 16 अगस्त को अस्पताल निर्माण के लिए निविदा जारी की थी. जिसमें 6 महीने के भीतर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बांकीमोंगरा और कटईनार में लेबर रूम, 10 बेड का अस्पताल लैब एवं दवा कक्ष का निर्माण किया जाना प्रस्तावित था. hospital construction not started after approval निविदा में सर्व सुविधा युक्त शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उन्नयन और अन्य कार्यों का भी उल्लेख है. residents protest for hospital टेंडर जारी होने के बाद 8 सितंबर को निविदा भी खुल गई थी. बावजूद इसके अभी निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ.


"अन्यत्र किया जा रहा है": वार्ड के पार्षद पवन का कहना है कि "कटईनार में मरीजों का काफी दबाव रहता है. हफ्ते में लगभग 10 डिलीवरी के केस भी आते हैं. hospital construction not started after approval इस लिहाज से यह अस्पताल क्षेत्रवासियों के लिए काफी महत्वपूर्ण है. कटाईनार में सुराकछार, बांकी के लोग बड़ी संख्या में अपना इलाज कराने आते हैं. जिसे देखते हुए ही यहां 10 बेड का एक सर्व सुविधा युक्त अस्पताल प्रस्तावित किया गया था. स्थल निरीक्षण के बाद सारी प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है. Korba news update लेकिन अब हमें जानकारी मिली है कि इस अस्पताल का निर्माण कहीं और किया जा रहा है. जिससे हम बेहद व्यथित हैं."


"वार्ड की जरूरत है अस्पताल": वार्डवासी सावित्री चौहान ने बताया कि "कटाईनार में स्वास्थ्य सुविधाएं लगातार मिल रही हैं. hospital construction not started after approval लेकिन अस्पताल छोटा होने के कारण लोगों को लाभ नहीं मिल पा रहा है. 10 बेड़ के अस्पताल की बनने की प्रक्रिया जारी थी. Korba news update लेकिन उसका निर्माण शुरू नहीं हुआ है. residents protest for hospital जल्द ही इसका निर्माण होना चाहिए."

"यह दुर्भाग्यपूर्ण निर्णय है": स्थानीय जनप्रतिनिधि परमानंद सिंह का कहना है कि "स्थानीय अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से यह जानकारी मिली है कि 10 बेड का अस्पताल जो वार्ड क्रमांक 64 में बननाथा. hospital construction not started after approval इसे कहीं और शिफ्ट किए जाने की प्लानिंग चल रही है. Korba news update यदि ऐसा हुआ तो यह दुर्भाग्यपूर्ण होगा. residents protest for hospital कहीं और ले जाने से बेहतर है कि ने स्थान के लिए नया भवन स्वीकृत किया जाए. लेकिन वार्ड क्रमांक 64 में हर हाल में अस्पताल बनना चाहिए."

यह भी पढ़ें: नशे में धुत लड़की का कोरबा मेडिकल कॉलेज में हंगामा, डॉक्टरों से बदतमीजी का आरोप

"जनप्रतिनिधियों से सूचना मिली है": स्वास्थ्य केंद्र कटईनार के मेडिकल ऑफिसर डॉ चूड़ामणि पंत ने बताया कि "हमारे स्वास्थ्य केंद्र में 10 बेड का अस्पताल निर्माण प्रस्तावित था. hospital construction not started after approval निर्माण शुरू क्यों नहीं हुआ? इस विषय में मुझे जानकारी नहीं है. Korba news update स्थानीय जनप्रतिनिधियों से ही यह जानकारी मिली है कि जो अस्पताल प्रस्तावित है. उसे अन्यत्र शिफ्ट किया जा रहा है. residents protest for hospital फिलहाल किसी तरह की आधिकारिक सूचना हमें नहीं मिली है."

अस्पताल स्वीकृति के बाद भी अटका

कोरबा: नगर पालिक निगम ने 16 अगस्त को अस्पताल निर्माण के लिए निविदा जारी की थी. जिसमें 6 महीने के भीतर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बांकीमोंगरा और कटईनार में लेबर रूम, 10 बेड का अस्पताल लैब एवं दवा कक्ष का निर्माण किया जाना प्रस्तावित था. hospital construction not started after approval निविदा में सर्व सुविधा युक्त शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उन्नयन और अन्य कार्यों का भी उल्लेख है. residents protest for hospital टेंडर जारी होने के बाद 8 सितंबर को निविदा भी खुल गई थी. बावजूद इसके अभी निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ.


"अन्यत्र किया जा रहा है": वार्ड के पार्षद पवन का कहना है कि "कटईनार में मरीजों का काफी दबाव रहता है. हफ्ते में लगभग 10 डिलीवरी के केस भी आते हैं. hospital construction not started after approval इस लिहाज से यह अस्पताल क्षेत्रवासियों के लिए काफी महत्वपूर्ण है. कटाईनार में सुराकछार, बांकी के लोग बड़ी संख्या में अपना इलाज कराने आते हैं. जिसे देखते हुए ही यहां 10 बेड का एक सर्व सुविधा युक्त अस्पताल प्रस्तावित किया गया था. स्थल निरीक्षण के बाद सारी प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है. Korba news update लेकिन अब हमें जानकारी मिली है कि इस अस्पताल का निर्माण कहीं और किया जा रहा है. जिससे हम बेहद व्यथित हैं."


"वार्ड की जरूरत है अस्पताल": वार्डवासी सावित्री चौहान ने बताया कि "कटाईनार में स्वास्थ्य सुविधाएं लगातार मिल रही हैं. hospital construction not started after approval लेकिन अस्पताल छोटा होने के कारण लोगों को लाभ नहीं मिल पा रहा है. 10 बेड़ के अस्पताल की बनने की प्रक्रिया जारी थी. Korba news update लेकिन उसका निर्माण शुरू नहीं हुआ है. residents protest for hospital जल्द ही इसका निर्माण होना चाहिए."

"यह दुर्भाग्यपूर्ण निर्णय है": स्थानीय जनप्रतिनिधि परमानंद सिंह का कहना है कि "स्थानीय अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से यह जानकारी मिली है कि 10 बेड का अस्पताल जो वार्ड क्रमांक 64 में बननाथा. hospital construction not started after approval इसे कहीं और शिफ्ट किए जाने की प्लानिंग चल रही है. Korba news update यदि ऐसा हुआ तो यह दुर्भाग्यपूर्ण होगा. residents protest for hospital कहीं और ले जाने से बेहतर है कि ने स्थान के लिए नया भवन स्वीकृत किया जाए. लेकिन वार्ड क्रमांक 64 में हर हाल में अस्पताल बनना चाहिए."

यह भी पढ़ें: नशे में धुत लड़की का कोरबा मेडिकल कॉलेज में हंगामा, डॉक्टरों से बदतमीजी का आरोप

"जनप्रतिनिधियों से सूचना मिली है": स्वास्थ्य केंद्र कटईनार के मेडिकल ऑफिसर डॉ चूड़ामणि पंत ने बताया कि "हमारे स्वास्थ्य केंद्र में 10 बेड का अस्पताल निर्माण प्रस्तावित था. hospital construction not started after approval निर्माण शुरू क्यों नहीं हुआ? इस विषय में मुझे जानकारी नहीं है. Korba news update स्थानीय जनप्रतिनिधियों से ही यह जानकारी मिली है कि जो अस्पताल प्रस्तावित है. उसे अन्यत्र शिफ्ट किया जा रहा है. residents protest for hospital फिलहाल किसी तरह की आधिकारिक सूचना हमें नहीं मिली है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.