कोरबाः शहर के नया बस स्टैंड में खड़ी बस के अंदर लाश मिली है. लाश मिलने की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि मृतक बस का हेल्पर बताया जा रहा है. बस मालिक ने बताया कि हेल्पर उसके यहां करीब 15 दिन पहले काम पर लगा था. उसने आशंका जताया कि होली के दिन ज्यादा शराब पीने से उसकी मौत हो गई होगी. हेल्पर कन्हैया केंवट रतनपुर का रहने वाला था.
हेल्पर की लाश मिलने से हड़कंप
संदिग्ध परिस्थितियों में हेल्पर की लाश मिलने से तरह-तरह के सवाल उठ रहे हैं. बस मालिक अनिल चौहान ने बताया कि उनकी बस कोरबा-बिलासपुर के बीच चलती है. जिसमें कन्हैया हेल्पर का काम कर रहा था. होली के चलते बस को 28 मार्च की शाम को न्यू बस स्टैंड में खड़ा किया गया था. मंगलवार को चालक और बस मालिक अनिल सिंह बस स्टैंड पहुंचे तो देखा कि हेल्पर की मौत हो चुकी है. उसकी लाश बस में पड़ी हुई थी.
बेटी के घर से लौट रहे दंपति की सुनसान जंगल में मिली लाश
अधिक शराब पीने से मौत की संभावना
पुलिस ने बताया कि हेल्पर को शराबी होने की बात कही जा रही है. प्रथम दृष्टया ऐसा माना जा रहा है कि होली के दिन अधिक शराब पीने से इसकी मौत हुई है. पुलिस ने मृतक के शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बहरहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल सकेगा.