कोरबा: जिले के उपनगरीय क्षेत्रों में सरकारी स्वास्थ्य सुविधाओं को परखने के लिए शुक्रवार को कलेक्टर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दीपका पहुंचीं. जहां स्थानीय स्वास्थ्य अमला नदारद मिला, जिस पर कलेक्टर ने बिना सूचना के केंद्र से गायब रहने वाले स्वास्थ्यकर्मियों को शो-कॉज नोटिस जारी किया है.
ये है पूरा मामला
दरअसल, कलेक्टर अचानक दीपका के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गई थीं, जहां स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक सहित अधिकतर स्वास्थ्यकर्मी गायब थे. इस पर नाराजगी जताते हुए कलेक्टर ने अनुपस्थित रहने वाले स्वास्थ्यकर्मियों के 1 दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए हैं. इतना ही नहीं सभी को नोटिस जारी कर मरीजों का बेहतर उपचार करने के निर्देश भी दिए हैं.
पढ़े:रायपुर: नगरीय निकाय संशोधन अध्यादेश को राज्यपाल ने दी मंजूरी
बता दें कि जिले के सरकारी विभागों में अधिकारियों और कर्मचारियों की मनमानी किसी से छिपी नहीं है. अधिकारियों और कर्मचारियों की कार्यालयों से गायब रहने की आदत काफी पुरानी है. इनकी त्योहारी सीजन में मनमानी और भी बढ़ जाती है.