ETV Bharat / state

एक महीने के भीतर फिर से शुरू होगी हसदेव एक्सप्रेस - कोरबा न्यूज

हसदेव एक्सप्रेस ट्रेन को फिर से शुरू करने की मांग को रेल प्रशासन ने मान लिया है.

हसदेव एक्सप्रेस को चालू करने के लिए लोगों का प्रदर्शन
author img

By

Published : Sep 20, 2019, 4:51 PM IST

Updated : Sep 20, 2019, 9:43 PM IST

कोरबा : जिला मुख्यालय से चलने वाली हसदेव एक्सप्रेस ट्रेन को अचानक और बिना किसी कारण रद्द करने से यहां के लोग काफी नाराज बताये जा रहे हैं. ट्रेन को फिर से चालू कराने के लिए रेल संघर्ष समिति ने चरणबद्ध आंदोलन किया था. जिसके बाद रेल प्रशासन ने संघर्ष समिति की मांग को मानते हुए ट्रेन का परिचालन फिर से करने के लिए लिखित में आश्वासन दिया है.

हसदेव एक्सप्रेस को चालू करने के लिए लोगों का प्रदर्शन

सीनियर डीओएम सचिन अशोक शर्मा ने लिखित आश्वासन देते हुए कहा है कि एक महीने के भीतर हसदेव एक्सप्रेस का परिचालन पूरे हफ्ते करने के साथ शिवनाथ एक्सप्रेस की लेट-लतीफी को दूर किया जाएगा और रैक को कोरबा भेजा जाएगा. दरअसल, कोरबा-रायपुर के लिए चलने वाली हसदेव एक्सप्रेस का संचालन बंद होने से क्षेत्र के सैकड़ों लोग परेशान हो रहे थे.

रेल संघर्ष समिति इस रूट की शिवनाथ एक्सप्रेस, हसदेव एक्सप्रेस को व्यवस्थित करने की मांग कर रही थी. इसे लेकर 4 सितंबर को जिला प्रशासन और डीआरएम के नाम ज्ञापन सौंपा गया था. जिस पर कार्रवाई न होने से परेशान लोगों ने 17 सितंबर को रेल रोको आंदोलन की घोषणा के बाद शुक्रवार को सर्वमंगला मंदिर क्रॉसिंग के पास प्रदर्शन करने पहुंचे थे. इसके बाद 10 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने सीनियर डीओएम से बात की. जिसके बाद डीओएम ने लिखित में आश्वासन देते हुए हसदेव एक्सप्रेस की सुविधा पूर्णकालिक करने की बात कही है.

कोरबा : जिला मुख्यालय से चलने वाली हसदेव एक्सप्रेस ट्रेन को अचानक और बिना किसी कारण रद्द करने से यहां के लोग काफी नाराज बताये जा रहे हैं. ट्रेन को फिर से चालू कराने के लिए रेल संघर्ष समिति ने चरणबद्ध आंदोलन किया था. जिसके बाद रेल प्रशासन ने संघर्ष समिति की मांग को मानते हुए ट्रेन का परिचालन फिर से करने के लिए लिखित में आश्वासन दिया है.

हसदेव एक्सप्रेस को चालू करने के लिए लोगों का प्रदर्शन

सीनियर डीओएम सचिन अशोक शर्मा ने लिखित आश्वासन देते हुए कहा है कि एक महीने के भीतर हसदेव एक्सप्रेस का परिचालन पूरे हफ्ते करने के साथ शिवनाथ एक्सप्रेस की लेट-लतीफी को दूर किया जाएगा और रैक को कोरबा भेजा जाएगा. दरअसल, कोरबा-रायपुर के लिए चलने वाली हसदेव एक्सप्रेस का संचालन बंद होने से क्षेत्र के सैकड़ों लोग परेशान हो रहे थे.

रेल संघर्ष समिति इस रूट की शिवनाथ एक्सप्रेस, हसदेव एक्सप्रेस को व्यवस्थित करने की मांग कर रही थी. इसे लेकर 4 सितंबर को जिला प्रशासन और डीआरएम के नाम ज्ञापन सौंपा गया था. जिस पर कार्रवाई न होने से परेशान लोगों ने 17 सितंबर को रेल रोको आंदोलन की घोषणा के बाद शुक्रवार को सर्वमंगला मंदिर क्रॉसिंग के पास प्रदर्शन करने पहुंचे थे. इसके बाद 10 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने सीनियर डीओएम से बात की. जिसके बाद डीओएम ने लिखित में आश्वासन देते हुए हसदेव एक्सप्रेस की सुविधा पूर्णकालिक करने की बात कही है.

Intro:हसदेव एक्सप्रेस की अनियमितता को लेकर रेल समिति के चरणबद्ध आंदोलन से रेल प्रबंधन को झुकाना पड़ाBody:कोरबा से चलने वाली यात्री ट्रेनों को अकारण बंद कर दिए जाने से यात्री परेशान हैं। इसे लेकर रेल संघर्ष समिति ने चरणबद्ध आंदोलन छेड़ा है। चरणबद्ध आंदोलन के तहत मंगलवार को रेल प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन कर रेल अधिकारियों का पुतला दहन किया गया। प्रदर्शन के बाद अंतत: रेल प्रबंधन झुक गया। संघर्ष समिति की मांगों को मानते हुए रेलवे के सीनियर डीओएम सचिन अशोक शर्मा ने लिखित आश्वासन दिया है। लिखित आश्वासन में एक माह के भीतर हसदेव एक्सप्रेस का परिचालन पूरे हफ्ते करने, शिवनाथ एक्सप्रेस की लेट-लतीफी दूर करने व रैक कोरबा भेजने सहित अन्य मांगों पर सहमति जताई है। ज्ञात रहे कि संघर्ष समिति के आंदोलन के बाद रद्द किए गए लोकल मेमू ट्रेन पटरी पर लौटी थी। कोरबा-रायपुर के लिए चलने वाली हसदेव एक्सप्रेस का संचालन अनियमित किये जाने से क्षेत्रवासी परेशान हैं। शिवनाथ एक्सप्रेस के समय पर नहीं चलने से लोग हलाकान थे। पिछले महीने से इस तरह की गतिविधियां जारी होने से समस्याओं का सामना लोग कर रहे थे। इसके साथ ही कोरबा-डोंगरगढ़ और कोरबा-बिलासपुर मेमू को भी बेपटरी कर दिया था। रेल संघर्ष समिति के द्वारा नागरिकों के सहयोग से इन गाडिय़ों को व्यवस्थित करने और सुविधा देने की मांग की जा रही थी। इसे लेकर 4 सितंबर को जिला प्रशासन और डीआरएम के नाम ज्ञापन सौंपा गया था। 11 सितंबर को आंशिक रूप से इस कड़ी में स्मरण पत्र देने के साथ 17 सितंबर को रेल रोको आंदोलन की घोषणा की गई। आज काफी संख्या में लोग सर्वमंगला मंदिर क्रासिंग और उषा काम्पलेक्स के पास जुटे। संबंधितों ने रेलवे की व्यवहार को लेकर नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। यहां रेलवे का पुतला भी सुरक्षा कर्मियों की मौजूदगी में दहन किया गया। यात्री गाडिय़ों के परिचालन को बाधित करने से प्रदर्शनकारी साफ बचे। इस बीच सीनियर डीओएम के कोरबा पहुंचने की जानकारी प्रशासन और पुलिस के द्वारा दी गई। अधिकारियों के बुलावे पर 10 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने सीनियर डीओएम से चर्चा की। उन्हें अपनी मांगों के संबंध में अवगत कराया गया। इसके साथ ही नागरिकों को हो रही परेशानी की जानकारी दी गई। यहां डीओएम शर्मा ने लिखित रूप से आश्वस्त किया कि हसदेव एक्सप्रेस की सुविधा इसी माह से पूर्णकालिक कर दी जाएगी और इसका संचालन सातों दिन किया जाएगा, जो तकनीकी कारणों से फिलहाल 5 दिन ही हो रहा है। संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने अधिकारी के जरिए इस घोषणा को रेलवे क्रासिंग पर सार्वजनिक कराया। लोगों ने इसका स्वागत करने के साथ कहा कि अन्य दिशाओं के लिए सुविधा प्राप्त हो, इस बारे में उनका साथ प्राप्त होगा।
बाईट - रेलवे अधिकारी
रेल संघर्ष समिति सदस्यConclusion:बाईट - सीनियर डीओएम सचिन अशोक शर्मा
सोहन ( संघर्ष समिति सदस्य)
Last Updated : Sep 20, 2019, 9:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.