ETV Bharat / state

'गणेश' समेत हाथियों का दल पहुंचा कटघोरा रेंज, दहशत में ग्रामीण - कोरबा खबर

13 हाथियों का दल मरवाही रेंज से कटघोरा रेंज के पसान में पहुंचा है. इससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.

group of elephants reached katghora range of korba
कटघोरा रेंज में हाथियों का दल
author img

By

Published : Dec 12, 2019, 4:41 PM IST

Updated : Dec 12, 2019, 5:36 PM IST

कोरबा : जिले में हाथियों की दहशत बरकरार है. वर्तमान में जिले के वनांचल क्षेत्र पसान के पास हाथियों का एक दल विचरण कर रहा है. हाथियों का दल मुख्य सड़क के बेहद करीब है, जिससे लोगों में दहशत का माहौल है.

हाथियों का दल पहुंचा कटघोरा रेंज

पसान क्षेत्र में पिछले कई दिनों से हाथियों के दल ने डेरा डाल रखा है. ग्रामीण रतजगा करने को मजबूर हैं.

दल में दंतैल हाथी गणेश भी शामिल

बीती देर रात 13 हाथियों के दल ने मरवाही रेंज से कटघोरा रेंज के पसान में अपनी आमद दर्ज कराई है. इस दल के खौफ का दूसरा नाम बन चुके दंतैल हाथी गणेश के भी शामिल होने की सूचना है.

पढ़ें :कोरबा : 500 रुपए के लिए देवर ने कर दी भाभी की हत्या

ग्रामीणों के लिए बढ़ा खतरा

हाथियों का दल पसान से 3 किलोमीटर दूर कुम्हारी रोड के बोकरा मुड़ी में अपना डेरा जमाए हुए हैं. साप्ताहिक बाजार होने की वजह से ग्रामीणों के लिए खतरा बढ़ गया है.

पढें :प्रतिबंध के बावजूद जर्जर पुल से गुजर रहे भारी वाहन, ग्रामीण हो रहे परेशान

तैनात हैं अधिकारी

वहीं वन विभाग की टीम ने खतरे को देखते हुए पूरे मार्ग को ब्लॉक कर दिया है. मौके पर पसान रेंज के अधिकारी और कर्मचारी पूरी मुस्तैदी के साथ तैनात हैं.

कोरबा : जिले में हाथियों की दहशत बरकरार है. वर्तमान में जिले के वनांचल क्षेत्र पसान के पास हाथियों का एक दल विचरण कर रहा है. हाथियों का दल मुख्य सड़क के बेहद करीब है, जिससे लोगों में दहशत का माहौल है.

हाथियों का दल पहुंचा कटघोरा रेंज

पसान क्षेत्र में पिछले कई दिनों से हाथियों के दल ने डेरा डाल रखा है. ग्रामीण रतजगा करने को मजबूर हैं.

दल में दंतैल हाथी गणेश भी शामिल

बीती देर रात 13 हाथियों के दल ने मरवाही रेंज से कटघोरा रेंज के पसान में अपनी आमद दर्ज कराई है. इस दल के खौफ का दूसरा नाम बन चुके दंतैल हाथी गणेश के भी शामिल होने की सूचना है.

पढ़ें :कोरबा : 500 रुपए के लिए देवर ने कर दी भाभी की हत्या

ग्रामीणों के लिए बढ़ा खतरा

हाथियों का दल पसान से 3 किलोमीटर दूर कुम्हारी रोड के बोकरा मुड़ी में अपना डेरा जमाए हुए हैं. साप्ताहिक बाजार होने की वजह से ग्रामीणों के लिए खतरा बढ़ गया है.

पढें :प्रतिबंध के बावजूद जर्जर पुल से गुजर रहे भारी वाहन, ग्रामीण हो रहे परेशान

तैनात हैं अधिकारी

वहीं वन विभाग की टीम ने खतरे को देखते हुए पूरे मार्ग को ब्लॉक कर दिया है. मौके पर पसान रेंज के अधिकारी और कर्मचारी पूरी मुस्तैदी के साथ तैनात हैं.

Intro:कोरबा। कोरबा जिले में हाथियों की दहशत बरकरार है। वर्तमान में जिले के वनांचल क्षेत्र पसान में हाथियों का एक दल विचरण कर रहा है। दल मुख्य सड़क के बेहद करीब है। जिससे लोगों में दहशत है।
Body:पसान क्षेत्र में पिछले कई दिनों से हाथियों का दल डेरा डाल रखा है जिसके चलते लोग दहशत में हैं और वही रात रात भर रतजगा करने को मजबूर है।।
बीती देर रात 13 हाथियों का दल मरवाही रेंज से कटघोरा रेज के पसान में अपनी आमद दर्ज कर चुका है।
13 हाथियों के इस दल में हिंसक हाथी गणेश के शामिल होने की सूचना है हाथियों के दल का पसान पहुचना ग्रामीणों कर लिए चिंता का विषय बताया जा रहा है ल।Conclusion:दल में लगभग 12 से 13 हाथी पसान से 3 किमी दूर कुम्हारी रोड के बोकरा मुड़ी में अपना डेरा जमाये हुए हैं। जिसमे गणेश भी है। पसान क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
साप्ताहिक बाजार होने से ग्रामीणों के लिए खतरा बढ़ गया है। वहीं वन विभाग की टीम ने खतरे को देखते हुए पूरे मार्ग को ब्लॉक कर दिया है। हाथियों का दल मरवाही डिवीजन से देर रात कटघोरा डिवीजन के पसान रेंज में दस्तक दे चुका है। मौके में पसान रेंज के पूरे अधिकारी और कर्मचारी पूरे मुस्तैदी के साथ तैनात है
Last Updated : Dec 12, 2019, 5:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.