ETV Bharat / state

कोरबा में पोते ने 2 साथियों के साथ मिलकर की दादा की हत्या - वृद्ध की हत्या कबूल

नागोई गांव में वृद्ध की हत्या कर शव को फांसी पर लटकाने के मामले में पुलिस ने मृतक के पोते समेत तीन आरोपी को गिरफ्तार किया है.

Grandson  Murder grandfather
पोते ने की दादा की हत्या
author img

By

Published : Apr 18, 2021, 10:39 PM IST

कोरबा: पाली के लाटाडांड नागोई गांव में वृद्ध की हत्या कर शव को फांसी पर लटकाने के मामले में पुलिस ने मृतक के पोते समेत तीन आरोपी को गिरफ्तार किया है. हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा दिया है. हत्या जादू टोने के शक में की गई थी.

पुलिस के मुताबिक फागुन सिंह अगरिया बैगा था. इसलिए वह परिवार से अलग रहता था. शुक्रवार की दोपहर घर में उसकी हत्या कर शव को फांसी पर लटकाया गया था. सूचना पर पुलिस ने मामले की जांच की है. पुलिस को जानकारी मिली कि घटना के दौरान घर के पास उसका पुत्र रामेश्वर और उसके 2 साथी कमल और राहुल मरावी साथ नजर आया था. ग्रामीणों से इसकी जानकारी पुलिस को दी थी. जिसके बाद संदेह के आधार पर तीनों को हिरासत में लिया.

दुर्ग में लॉकडाउन हो रहा कारगर साबित, एंटीजन टेस्ट में 22 % संक्रमण हुआ कम

आरोपियों ने कबूल किया जुर्म

आरोपियों ने वृद्ध की हत्या कबूल कर ली है. उन्होंने बताया कि रामेश्वर के परिवार के सभी सदस्यों को अक्सर बीमार रहने की वजह से फागुन सिंह पर जादू टोना करने का शक था. इसके लिए रामेश्वर ने उसकी हत्या की साजिश रची थी.

शराब पीकर हत्या की वारदात

तीनों आरोपी शराब पीने के बाद फागुन के घर पहुंचे. दरवाजा खुलवा कर पानी पीने के बाद अंदर घुसे. फिर उसका गला दबा दिया. जिससे उसकी मौत हो गई. हत्या को छिपाने के लिए उन्होंने गमछे से जमीन पर गिरे खून को पोछ दिया. और शव को फंदे से लटका दिया.

कोरबा: पाली के लाटाडांड नागोई गांव में वृद्ध की हत्या कर शव को फांसी पर लटकाने के मामले में पुलिस ने मृतक के पोते समेत तीन आरोपी को गिरफ्तार किया है. हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा दिया है. हत्या जादू टोने के शक में की गई थी.

पुलिस के मुताबिक फागुन सिंह अगरिया बैगा था. इसलिए वह परिवार से अलग रहता था. शुक्रवार की दोपहर घर में उसकी हत्या कर शव को फांसी पर लटकाया गया था. सूचना पर पुलिस ने मामले की जांच की है. पुलिस को जानकारी मिली कि घटना के दौरान घर के पास उसका पुत्र रामेश्वर और उसके 2 साथी कमल और राहुल मरावी साथ नजर आया था. ग्रामीणों से इसकी जानकारी पुलिस को दी थी. जिसके बाद संदेह के आधार पर तीनों को हिरासत में लिया.

दुर्ग में लॉकडाउन हो रहा कारगर साबित, एंटीजन टेस्ट में 22 % संक्रमण हुआ कम

आरोपियों ने कबूल किया जुर्म

आरोपियों ने वृद्ध की हत्या कबूल कर ली है. उन्होंने बताया कि रामेश्वर के परिवार के सभी सदस्यों को अक्सर बीमार रहने की वजह से फागुन सिंह पर जादू टोना करने का शक था. इसके लिए रामेश्वर ने उसकी हत्या की साजिश रची थी.

शराब पीकर हत्या की वारदात

तीनों आरोपी शराब पीने के बाद फागुन के घर पहुंचे. दरवाजा खुलवा कर पानी पीने के बाद अंदर घुसे. फिर उसका गला दबा दिया. जिससे उसकी मौत हो गई. हत्या को छिपाने के लिए उन्होंने गमछे से जमीन पर गिरे खून को पोछ दिया. और शव को फंदे से लटका दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.