कोरबा: कोरबा के कोयलांचल क्षेत्र कुसमुंडा में एक बड़ा हादसा हुआ है. यहां रेलवे लाइन पर सफर कर रही मालगाड़ी की चपेट में बोलेरो वाहन आ गया, जिसे 500 मीटर तक मालगाड़ी ने घसीटा. गनीमत रही कि हादसे में किसी के जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ.
एनटीपीसी की रेल लाइन पर हुआ हादसा: दरअसल, ये हादसा जिले के कुसमुंडा क्षेत्र अंतर्गत गंगानगर के पास हुआ है. गेवरा-दीपका NTPC रेल लाइन पर दोपहर के समय यह घटना घटी. गंगानगर की ओर से गेवरा हेलीपैड जाने के लिए यहां पर एक मानव रहित समपार है. इसी स्थान पर एक बोलेरो वाहन रेल लाइन पार कर रहा था. ठीक इसी वक्त सामने से मालगाड़ी ट्रेक पर आ गई और बोलेरो वाहन को अपनी चपेट में ले लिया.
500 मीटर तक घसीटता रहा वाहन: मालगाड़ी की चपेट में आने के बाद बोलेरो लगभग 500 मीटर घिसटता रहा. इस हादसे में 2 लोगों को गंभीर चोट आई है. जबकि बोलेरो वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. हादसे के बाद आसपास के लोगों व पुलिसकर्मियों ने वाहन को ट्रैक से हटाया. मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने इस हादसे के बाद बोलेरो में फंसे वाहन चालक और उसके साथी को भी बाहर निकाला.
पहले भी हुआ है ऐसा हादसा: यहां कुछ माह पहले भी इसी तरह का हादसा हुआ था, जिसमें ट्रेन की कार से सीधी टक्कर हो गई थी. अक्सर लोग सामने से आती हुई ट्रेन के पहले अपने वाहन से फाटक के उस पार ले जाना चाहते हैं. लोगों को सामने की तरफ से आती हुई ट्रेन की रफ्तार का अंदाजा नहीं होता और वे दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं. रेलवे फाटक बंद होने के बाद भी ट्रैक को पार करना लोगों के जान पर बन आती है.