कोरबा : बांकी मोगरा थाना इलाके में नाबालिग की हत्या हुई है. एसईसीएल की बलगी परियोजना में काम करने वाले लक्ष्मण के साथ उनकी नातिन विभागीय घर में रहती थी. घटना के वक्त नाबालिग के नाना ड्यूटी पर गए थे और माता-पिता खेतीा के लिए गोढ़ी गांव गए हुए थे.
गुरुवार को लक्ष्मण ड्यटी से लौटे तो नातिन की खून से सनी लाश देखी. रात में जानकारी मिलते ही सीएसपी (दर्री) खोमन लाल सिन्हा और बांकी पुलिस मौके पर पहुंची. घर को सील कर दिया गया है. घटना की जांच जारी है. नाबालिग का गला रेतकर हत्या की आशंका जताई जा रही है. फॉरेंसिक एक्सपर्ट की भी मदद ली जा रही है.ॉ
पढ़ें- कवर्धा: उधार के 3 हजार रुपये नहीं लौटाने पर 4 महीने की बच्ची को बनाया बंधक
दहशत में लोग
घटना के बाद से कॉलोनी में रहने वाले लोग दहशत में हैं. पुलिस सभी एंगल से मामले की जांच कर रही है.
- इधर कवर्धा में भी उधार न चुकाने पर 4 महीने के बच्चे को बंधक बना लिया है. पीड़ित परिवार पुलिस थाने के चक्कर लगा रहा है.
- दो दिन पहले जांजगीर में रिश्तेदारों ने 6 साल के बच्चे का अपहरण कर लिया था. 24 घंटे के अंदर बिलासपुर के मस्तूरी थाना क्षेत्र के देवगांव से बच्चे को सकुशल बरामद किया गया था.