कोरबा: केंद्रीय पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह कोरबा प्रवास पर हैं. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कोरबा में ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान आयकर छापों को लेकर कहा कि कानून अपना काम कर रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में केन्द्रीय योजनाओं का बंदरबाट हो रहा (Giriraj Singh Statement on income tax raids in Chhattisgarh) है. यहां केन्द्रीय योजनाओं का बुरा हाल है.
केंद्रीय योजनाओं का हो रहा बंदरबांट: कोरबा दौरे पर पहुंचे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली. यहां भी कई अधिकारियों को उन्होंने लताड़ लगाई और केंद्रीय योजनाओं की दुर्दशा पर दु:ख जाहिर किया. गिरिराज सिंह शुक्रवार को कोरबा जिले के रजकम्मा और कोरकोमा गांव में गए. यहां के लोगों से बातचीत की. शुक्रवार शाम जब ईटीवी भारत ने उनसे सवाल किया कि छत्तीसगढ़ में केंद्रीय योजनाओं का क्या हाल है? तब उन्होंने कहा, "छत्तीसगढ़ में केंद्रीय योजनाओं का बेहद बुरा हाल है. यहां केंद्रीय योजनाओं को लागू नहीं किया जा रहा है. उनका बंदरबांट हो रहा है."
यह भी पढ़ें: "माल महाराज का और मिर्जा खेले होली", केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने ऐसा क्यों कहा ?
आयकर छापों पर बचते नजर आए: हाल ही में छत्तीसगढ़ में आयकर विभाग ने कार्रवाई की, जिसके बाद कांग्रेसी नेता सूर्यकांत तिवारी ने वीडियो जारी कर कहा था कि प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के लिए उन पर दबाव बनाया गया. केंद्रीय एजेंसियों ने उनके सामने सीएम बनने तक का प्रस्ताव रखा. केंद्रीय मंत्री से जब सवाल पूछा गया कि छत्तीसगढ़ में आयकर के छापों पर क्या कहेंगे? तब बचते हुए उन्होंने सिर्फ इतना ही कहा कि "कानून अपना काम कर रही है, राज्य सरकार को भी अपना काम करना चाहिए."
सुबह 8:00 बजे करेंगे रायपुर प्रस्थान: केंद्रीय मंत्री गिरिराज बीते बुधवार की रात कोरबा पहुंचे थे. जिसके बाद गुरुवार को उन्होंने प्रशासन की समीक्षा बैठक ली. शुक्रवार को जिले के गांव-गांव घूमे. अब वह शनिवार की सुबह 8 बजे रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे. यहां से वापस दिल्ली लौट जाएंगे.