कोरबा: गणेश कुलदीप जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष और चंद्रदीप शर्मा सचिव निर्वाचित हुए हैं.
- गणेश कुलदीप को 294 वोट मिले. जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी सुधीर निगम को 220 मत प्राप्त हुए है. गणेश कुलदीप ने 74 वोट से जीत दर्ज की.
- अध्यक्ष पद के अन्य उम्मीदवार गोपी कौशिक को 88 वोट मिले है.
- सचिव का चुनाव जीतने वाले चंद्रदीप को 259 वोट मिले है. जबकि दूसरे नंबर पर रहे नूतन को 183 मत मिले है.
- संतु प्रसाद साहू वरिष्ठ उपाध्यक्ष और बालकराम बरेठ सहसचिव बने है. संतु साहू को 185 और दूसरे नंबर पर रहे अखिलेश को 147 वोट मिले है.
- अमरनाथ कौशिक 125 वोट से कोषाध्यक्ष का चुनाव जीत गए हैं. उन्हें 361 और निर्मल कुमार किरण को 237 वोट मिले.
- क्रीड़ा सचिव सुनील सोनवानी बने है. उन्हें 255 और ईश्वर साहू को 201 वोट मिले.
- पुस्तकालय अध्यक्ष रवि कुमार शर्मा को घोषित किया गया है.
- महिला उपाध्यक्ष पद के लिए रंजना दत्ता को 243 और गजेन्द्र राठौर को 196 वोट मिले है.अधिवक्ता संघ का चुनाव
बता दें कि 6 कार्यकारिणी सदस्य के चुनाव में अधिवक्ता नेहा अग्रवाल 352 वोट, लक्ष्मण पटेल 351 वोट, बसंती सोंधिया 346 वोट, विजय साहू 333 वोट, ज्योति बांजेल 313 वोट और उमेश सोनी ने 299 वोट प्राप्त कर जीत हासिल की हैं. कार्यकारिणी सदस्य के लिए 11 अधिवक्ता मैदान में थे.
![Results released late at night after day-long election](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-krb-01-adhivakta-chunav-byte-7208587_17022020081139_1702f_1581907299_536.jpg)