कोरबा: कटघोरा थाना अंतर्गत खुटरीगढ़ (शिकारी मोहल्ला) में लगातार बढ़ रहे शासकीय जमीन पर कब्जा रोकने में प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारियों के पसीने छूट रहे हैं. जिसके चलते इस क्षेत्र में शासकीय भूमि पर बेजा कब्जाधारियों की बाढ़ सी आ गई है. कब्जा करने वालों के आगे प्रशासन बेबस नजर आ रहा है. शिकारी मोहल्ले में इसी को लेकर बवाल हो गया है.
बेजाकब्जा की शिकायत
खुटरीगढ़ के शिकारी मोहल्ले में रहने वालों ने जबरन कब्जे की शिकायत दर्ज कराई है. यहां की रहने वाली एक महिला लक्ष्मीन बाई स्थानीय महिलाओं को लेकर कटघोरा थाना पहुंची और उसने लिखित शिकायत की. महिला की कब्जे वाली भूमि जिसका खसरा क्रमांक 52/3 के साथ शासकीय भूमि भी शामिल है. महिला का कहना है कि कई सालों से उनके पूर्वज भी उस जमीन पर काबिज हैं. जबकि इस शासकीय भूमि पर अज्ञात लोग बल पूर्वक कब्जा कर रहे हैं.
पढ़ें: कलेक्टर ने नवनिर्मित स्कूल का किया आकस्मिक निरीक्षण, दिए जरूरी निर्देश
मोहल्ले में रहने वाले ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति को समझाइश देने पंहुचे तो लोगों के साथ वह अपशब्दों का इस्तेमाल कर धमकाने लगा. बाद हाथापाई और मारपीट तक पहुंच गई. जिसमें कुछ लोगों को चोटें आई हैं.
कटघोरा थाना प्रभारी अविनाश सिंह ने शिकायत को लेकर कार्रवाई का भरोसा दिलाया है.