ETV Bharat / state

कोरबा में बिजली विभाग की लापरवाही से ऐसे गई चार बेजुबानों की जान - Four cattle died

कोरबा के दर्री जोन में बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां करंट की चपेट में आने से चार मवेशियों की मौत हो गई है. मवेशी पालक ने मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है.

four cattle died
मवेशियों की मौत
author img

By

Published : Aug 9, 2021, 2:22 PM IST

कोरबा: जिले में बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां सोमवार को करंट की चपेट में आने से 4 मवेशियों की मौत हो गई. यह घटना बिजली विभाग के दर्री जोन अंतर्गत इरीगेशन चौक की है. जहां विभाग द्वारा केबल तार बिछाड़कर छोड़ दिया गया. जिस कारण यह हादसा हुआ है.

कोरबा में बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही

दरअसल, जिले में नए सिरे से केबल तार बिछाए जा रहे हैं. कई बार कर्मचारी काम अधूरा छोड़ कर चले जाते हैं. मौजूदा मामले में भी ऐसा ही हुआ. इरीगेशन चौक में मोहल्ले के बीचों-बीच से सीएसईबी की रेलवे लाइन गुजरती है. यहां गंदगी का आलम रहता है. रेल लाइन के दोनों तरफ लोगों के घर बने हुए हैं. पोल के जरिए केबल तारों को खींचकर काम पूरा किया जाना था, लेकिन रविवार को कर्मचारी काम अधूरा छोड़ गए. केबल को भी जमीन पर बिछा हुआ छोड़ दिया. इन तारों में करंट प्रवाहित हो रहा था और सुअर इसकी चपेट में आ गए.

थाने में दर्ज कराई शिकायत

इस हादसे में मवेशी पालक राजकुमार अखेल के 4 सुअरों के करंट की चपेट में आने से मौत हो गई है. राजकुमार अखेल ने बताया कि वह मवेशियों को सुबह चरने के लिए छोड़ देते है. सोमवार की सुबह भी वह इसी तरह रेलवे लाइन की तरफ चरने गए हुए थे. लोगों ने उन्हें फोन कर बताया कि मवेशी करंट की चपेट में आ गए हैं. जिसके बाद वह मौके पर पहुंचे तो देखा कि सुअर तार में लिपटे हुए हैं. जिसमें करंट प्रवाहित हो रहा था. उन्होंने कहा, 'बिजली विभाग की लापरवाही से सुअरों की जान गई है. मैंने थाने में भी इसकी शिकायत दर्ज कराई है.'

छत में आ रहा करंट

इरीगेशन चौक में रहने वाली हाफिजा खातून का कहना है कि विभाग के कर्मचारियों ने कल काम अधूरा छोड़ दिया था. उनके छत के ऊपर भी केबल पड़ा हुए हैं. पूरे छत में करंट आ रहा है. आसपास बच्चे खेलते हैं, जमीन में भी तार बिछे हुए हैं. तभी सूअर की मौत हुई है. इस कारण कभी भी किसी व्यक्ति की भी जान जा सकती थी. इस तरह की लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई होनी चाहिए.

जांच के बाद ही कुछ कह सकूंगा

इस पूरे मामले में दर्री जोन के सहायक अभियंता नितिन विश्वकर्मा ने बताया कि किन परिस्थितियों में तार जमीन पर छोड़े गए और इसमें करंट कहां से आया इसकी जांच की जाएगी. जेई को तत्काल मौके पर भेजा गया है. विस्तृत जानकारी आने के बाद ही कुछ बता पाऊंगा.

कोरबा: जिले में बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां सोमवार को करंट की चपेट में आने से 4 मवेशियों की मौत हो गई. यह घटना बिजली विभाग के दर्री जोन अंतर्गत इरीगेशन चौक की है. जहां विभाग द्वारा केबल तार बिछाड़कर छोड़ दिया गया. जिस कारण यह हादसा हुआ है.

कोरबा में बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही

दरअसल, जिले में नए सिरे से केबल तार बिछाए जा रहे हैं. कई बार कर्मचारी काम अधूरा छोड़ कर चले जाते हैं. मौजूदा मामले में भी ऐसा ही हुआ. इरीगेशन चौक में मोहल्ले के बीचों-बीच से सीएसईबी की रेलवे लाइन गुजरती है. यहां गंदगी का आलम रहता है. रेल लाइन के दोनों तरफ लोगों के घर बने हुए हैं. पोल के जरिए केबल तारों को खींचकर काम पूरा किया जाना था, लेकिन रविवार को कर्मचारी काम अधूरा छोड़ गए. केबल को भी जमीन पर बिछा हुआ छोड़ दिया. इन तारों में करंट प्रवाहित हो रहा था और सुअर इसकी चपेट में आ गए.

थाने में दर्ज कराई शिकायत

इस हादसे में मवेशी पालक राजकुमार अखेल के 4 सुअरों के करंट की चपेट में आने से मौत हो गई है. राजकुमार अखेल ने बताया कि वह मवेशियों को सुबह चरने के लिए छोड़ देते है. सोमवार की सुबह भी वह इसी तरह रेलवे लाइन की तरफ चरने गए हुए थे. लोगों ने उन्हें फोन कर बताया कि मवेशी करंट की चपेट में आ गए हैं. जिसके बाद वह मौके पर पहुंचे तो देखा कि सुअर तार में लिपटे हुए हैं. जिसमें करंट प्रवाहित हो रहा था. उन्होंने कहा, 'बिजली विभाग की लापरवाही से सुअरों की जान गई है. मैंने थाने में भी इसकी शिकायत दर्ज कराई है.'

छत में आ रहा करंट

इरीगेशन चौक में रहने वाली हाफिजा खातून का कहना है कि विभाग के कर्मचारियों ने कल काम अधूरा छोड़ दिया था. उनके छत के ऊपर भी केबल पड़ा हुए हैं. पूरे छत में करंट आ रहा है. आसपास बच्चे खेलते हैं, जमीन में भी तार बिछे हुए हैं. तभी सूअर की मौत हुई है. इस कारण कभी भी किसी व्यक्ति की भी जान जा सकती थी. इस तरह की लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई होनी चाहिए.

जांच के बाद ही कुछ कह सकूंगा

इस पूरे मामले में दर्री जोन के सहायक अभियंता नितिन विश्वकर्मा ने बताया कि किन परिस्थितियों में तार जमीन पर छोड़े गए और इसमें करंट कहां से आया इसकी जांच की जाएगी. जेई को तत्काल मौके पर भेजा गया है. विस्तृत जानकारी आने के बाद ही कुछ बता पाऊंगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.