कोरबा: पूर्व गृह मंत्री और रामपुर विधायक ननकीराम कंवर ने सड़क निर्माण में देरी और बारिश में हुई सड़क की बदहाली को लेकर करतला में चक्काजाम किया. उरगा हाटी मार्ग पर पिछले 2 सालों से सड़क निर्माण का काम चल रहा है. लेकिन वन विभाग के दखल के बाद से काम ठप पड़ गया. नतीजन अब उस मार्ग पर चलना दूभर हो गया है जिससे जनता बेहद परेशान है. अपने क्षेत्र की जनता की परेशानी को संज्ञान में लेते हुए पूर्व गृह मंत्री ने चक्काजाम कर प्रशासन और शासन का ध्यान केंद्रित करने की कोशिश की है.
शिकायत के बाद भी कोई समाधान नहीं
विधायक ने बताया कि सड़क की हालत खराब है. इसकी जानकारी उन्हें काफी समय से थी. उन्होंने बताया कि विधायक बनने के बाद से रुके हुए सड़क निर्माण कार्य को उन्होंने शुरू कराया था. इसके बाद वन विभाग ने कुछ जगहों पर अपनी जमीन होने का दावा कर सड़क निर्माण का काम रोकवा दिया. विधायक ने बताया कि इस बात को लेकर उन्होंने कलेक्टर से चर्चा की थी. कलेक्टर और वन विभाग से चर्चा करने के बावजूद मामले का समाधान नहीं निकला. कुछ दिन से हो रही बारिश में आधी-अधूरी बनी सड़क ने अपनी बदहाली का रूप दिखा दिया. रविवार को इस क्षेत्र के दौरे पर आए नंनकीराम कंवर ने सड़क की हालत देखकर सोमवार को चक्काजाम दिया.
पीडब्ल्यूडी ने अचानक दिखाई लाल झंडी
इस पूरे मामले में कंवर का कहना है कि 40 साल पहले जहां सड़क का निर्माण किया गया था. तब से लेकर अब तक कभी वन विभाग ने इस पर आपत्ति नहीं दर्ज की थी. 40 साल पहले बनी सड़क बदहाल हो गई थी जिस वजह से सड़क का चौड़ीकरण कर दुरुस्त किया जा रहा था. लंबे समय से पीडब्ल्यूडी के अंदर आने वाली सड़क को अचानक वन विभाग ने लाल झंडी दिखा दी. वन विभाग ने यह कह कर निर्माण रुकवा दिया कि उरगा हाटी 40 किमी वाले मार्ग में कई जगह जमीन वन विभाग के अंदर आती है.
जमीन पर वन विभाग का हक नहीं- विधायक
वन विभाग के कब्जा करने के रवैए और मालिकाना हक जताने वाली बात से विधायक नंनकीराम कंवर नाराज हैं. उनका कहना है कि अधिकारी अपनी अफसरगिरी दिखाने के लिए लोगों को परेशान कर रहे हैं. इस जमीन पर वन विभाग का हक नहीं है. यह सरकारी जमीन है. वे चाहते तो CM कार्यालय से पर्मिशन दिलवा सकते थे. उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा कि अफसर अपना उल्लू सीधा करने में लगे हुए हैं और दूसरी तरफ जनता परेशान हो रही है.
मंगलवार को वे CM भूपेश बघेल से मिलेंगे और सड़क निर्माण को मंजूरी देने की बात रखेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी तरह सड़क निर्माण को मंजूरी दिलवाकर रहेंगे. क्योंकि यह जनता के हित की बात है और पिछले 40 साल से इस सड़क से लोग आना जाना कर रहे हैं.