ETV Bharat / state

कोरबा के वनमंडलाधिकारी का हुआ तबादला - Korba forest division officer transferred

6 भारतीय वन सेवा अधिकारी और 2 राज्य वन सेवा अफसरों के तबादले की सूची जारी की गई है. कोरबा के वनमण्डलाधिकारी गुरुनाथन एन को राजनांदगांव वनमण्डल का प्रभार दिया गया है.

forest-officer-of-korba-transferred-in-rajnandgaon
तबादला
author img

By

Published : Feb 16, 2021, 5:53 PM IST

कोरबा: प्रदेश सरकार के वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग ने राज्य में सेवारत 6 भारतीय वन सेवा अधिकारी और 2 राज्य वन सेवा अधिकारी के तबादले की सूची जारी की है. कोरबा के वनमण्डलाधिकारी गुरुनाथन एन को राजनांदगांव वनमण्डल का प्रभार दिया गया है. पीएसीसीएफ कार्यालय में उप वन संरक्षक के रूप में पदस्थ रही 2012 बैच की अधिकारी प्रियंका पांडेय को कोरबा का दायित्व सौंपा गया है.

नई सूची में आईएफएस भानुप्रताप सिंह को बतौर उप वन संरक्षक पीएसीसीएफ कार्यालय अरण्य भवन भेज दिया गया है. प्रतिनियुक्ति से लौटने वाले 2013 बैच के आईएफएस दुलेश्वर प्रसाद साहू को सूरजपुर वन मंडल में डीएफओ का जिम्मा मिला है. कोंडागांव पूर्व और लोरमी के उप वनमंडलाधिकारी लोकनाथ पटेल और चूड़ामणि सिंह को प्रभारी उप वन संरक्षक के तौर पर प्रधान वन संरक्षक के रूप में पदस्थ किया गया है.

कोरबा: पाली में SDM कार्यालय का हुआ लोकार्पण

कटघोरा वनमण्डल की चर्चित वनमंडलाधिकारी शमां फारूकी के ताबदले को लेकर लगाई जा रही अटकलों को विराम मिल गया है. अलग-अलग संगठन व राजनीतिक दल पिछले कुछ महीने से डीएफओ शमां फारूकी के खिलाफ मोर्चा खोल हुए हैं. वे उनकी कार्यशैली को देखते हुए उनके ट्रांसफर की लगातार मांग कर रहे हैं. गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने राष्ट्रीय स्तर पर डीएफओ को हटाने की मांग के साथ कोरबा जिलाधिकारी कार्यालय का भी घेराव किया था. उम्मीद जताई जा रही थी कि तमाम विरोध प्रदर्शनों के बीच शमां फारूकी का तबादला कर दिया जायेगा, लेकिन हर बार की तरह वन मंत्रालय उनपर फिर मेहरबान नजर आया.

कोरबा: प्रदेश सरकार के वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग ने राज्य में सेवारत 6 भारतीय वन सेवा अधिकारी और 2 राज्य वन सेवा अधिकारी के तबादले की सूची जारी की है. कोरबा के वनमण्डलाधिकारी गुरुनाथन एन को राजनांदगांव वनमण्डल का प्रभार दिया गया है. पीएसीसीएफ कार्यालय में उप वन संरक्षक के रूप में पदस्थ रही 2012 बैच की अधिकारी प्रियंका पांडेय को कोरबा का दायित्व सौंपा गया है.

नई सूची में आईएफएस भानुप्रताप सिंह को बतौर उप वन संरक्षक पीएसीसीएफ कार्यालय अरण्य भवन भेज दिया गया है. प्रतिनियुक्ति से लौटने वाले 2013 बैच के आईएफएस दुलेश्वर प्रसाद साहू को सूरजपुर वन मंडल में डीएफओ का जिम्मा मिला है. कोंडागांव पूर्व और लोरमी के उप वनमंडलाधिकारी लोकनाथ पटेल और चूड़ामणि सिंह को प्रभारी उप वन संरक्षक के तौर पर प्रधान वन संरक्षक के रूप में पदस्थ किया गया है.

कोरबा: पाली में SDM कार्यालय का हुआ लोकार्पण

कटघोरा वनमण्डल की चर्चित वनमंडलाधिकारी शमां फारूकी के ताबदले को लेकर लगाई जा रही अटकलों को विराम मिल गया है. अलग-अलग संगठन व राजनीतिक दल पिछले कुछ महीने से डीएफओ शमां फारूकी के खिलाफ मोर्चा खोल हुए हैं. वे उनकी कार्यशैली को देखते हुए उनके ट्रांसफर की लगातार मांग कर रहे हैं. गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने राष्ट्रीय स्तर पर डीएफओ को हटाने की मांग के साथ कोरबा जिलाधिकारी कार्यालय का भी घेराव किया था. उम्मीद जताई जा रही थी कि तमाम विरोध प्रदर्शनों के बीच शमां फारूकी का तबादला कर दिया जायेगा, लेकिन हर बार की तरह वन मंत्रालय उनपर फिर मेहरबान नजर आया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.