कोरबाः जिले के नगर पालिका दीपका क्षेत्र से लगे हुए जंगल में अवैध कटाई करते हुए वन विभाग की टीम ने 17 लोगों को धर दबोचा है. जंगल की अवैध कटाई के आरोप में पकड़े गए आरोपियों में 16 महिलाएं और 1 पुरुष शामिल है.
वन विभाग को ग्रामीणों द्वारा जंगल के पेड़-पौधों की कटाई की सूचना लगातार मिल रही थी, जिस पर संज्ञान लेते हुए फॉरेस्ट गार्ड उर्मिला राज ने एक टीम बनाकर दीपका जंगल में दबिश दी और आरोपी महिलाओं और पुरुष को पकड़ा.
सूचना पर पकड़े गए आरोपी
फॉरेस्ट गार्ड उर्मिला राज ने बताया कि दीपका के जंगल में आसपास के ग्रामीणों द्वारा अवैध कटाई की सूचना लगातार मिल रही थी, लेकिन निरीक्षण के दौरान आरोपी पकड़ में नहीं आ रहे थे. उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर चौकीदारों की ओर से जंगल में लगातार निगरानी रखी जा रही थी. जिसके बाद आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ने में सफलता मिली है. उन्होंने बताया कि आरोपियों द्वारा साल की इमारती लकड़ी की कटाई की जा रही थी. आरोपी के पास से वन विभाग की टीम ने 8 कुल्हाड़ियां, साइकिल और काटी गई लकड़ियां जब्त की गई हैं.
पढ़ेंः-कोरबा: कोल ट्रांसपोर्टेशन वर्क में भू विस्थापित सोसायटी को आरक्षण देने की मांग
बात दें दीपका के जंगल में बड़ी संख्या में इमारती लकड़ियां हैं. लेकिन आस-पास ग्रामीणों द्वारा इस जंगल की लगातार अवैध कटाई की जा रही है. जिसे रोकने के लिए वन विभाग को लगातार निगरानी करना जरूरी है, जिससे जंगल को बचाया जा सके.