ETV Bharat / state

कोरबा: शहर की सफाई का जायजा लेने स्कूटर पर निकले कलेक्टर और नगर निगम आयुक्त

कलेक्टर किरण कौशल और नगर निगम के आयुक्त राहुल देव ने शहर की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया. दोनों ही अफसर अपने कर्मचारियों के साथ शहर के पुराने बस स्टैंड क्षेत्र में स्कूटी पर सवार होकर निकले.

author img

By

Published : Nov 19, 2019, 2:11 PM IST

Updated : Nov 19, 2019, 3:28 PM IST

कलेक्टर किरण कौशल

कोरबा: मंगलवार सुबह जिले की कलेक्टर किरण कौशल और नगर निगम के आयुक्त राहुल देव ने शहर की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया. दोनों ही अफसर अपने कर्मचारियों के साथ शहर के पुराने बस स्टैंड क्षेत्र में स्कूटी पर सवार होकर निकले. सफाई को लेकर सुबह-सुबह प्रशासनिक मुस्तैदी देखकर लोग अधिकारियों की भीड़ को देखते रह गए.

सफाई का जायजा लेने स्कूटर पर निकले कलेक्टर और नगर निगम आयुक्त

छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव आरपी मंडल ने भी हाल ही में कुछ इसी तरह स्कूटी पर सवार होकर क्षेत्रों का जायजा लिया था. अब जिले के कलेक्टर और आयुक्त ने भी कुछ इसी अंदाज में शहर का भ्रमण किया.

नगर निगम आयुक्त राहुल देव स्कूटर पर हुए सवार
नगर निगम आयुक्त राहुल देव स्कूटर पर हुए सवार

अलग-अलग जगहों में किया निरीक्षण
किरण कौशल ने निगम आयुक्त राहुल देव के साथ पुराने कोरबा से गीतांजलि भवन होकर पुराना बस स्टेंड के आसपास की घनी बस्ती में जाकर साफ-सफाई की व्यवस्था देखी. कलेक्टर ने इतवारी बाजार, रानी रोड, गांधी रोड, धनुहार पारा और मोतीसागर पारा के इलाकों में साफ-सफाई का निरीक्षण किया. इसके बाद कलेक्टर रेलवे स्टेशन नहर रोड से ठोस अपशिष्ट पृथककरण सेंटर भी पहुंची.

लापरवाह अधिकारियों को चेतावनी
इस दौरान व्यवस्था की समीक्षा में कलेक्टर ने शहर की सफाई के काम में कोताही बरतने वाले लापरवाह अधिकारियों को सख्त कार्रवाई किए जाने की चेतावनी भी दी.

होती रहेगी मॉनिटरिंग
निगम आयुक्त राहुल देव ने बताया कि, 'कोरबा शहर में साफ-सफाई की व्यवस्था, स्वच्छता रैंकिंग में बढ़ोतरी और सफाई के प्रति आम लोगों को ज्यादा जागरूक करने के लिए यह मॉनिटरिंग की जा रही है. ये कार्रवाई आगे भी चलती रहेगी.' जहां एक ओर कलेक्टर और नगर निगम आयुक्त शहर में सफाई व्यवस्था को लेकर सजग नजर आ रहे हैं. वहीं निरीक्षण के दौरान ये दोनों अफसरों को दो पहिया वाहन पर बिना हेलमेट लगाए सवार थे, जो एक बड़ी लापरवाही की ओर से इशारा कर रहा है.

कोरबा: मंगलवार सुबह जिले की कलेक्टर किरण कौशल और नगर निगम के आयुक्त राहुल देव ने शहर की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया. दोनों ही अफसर अपने कर्मचारियों के साथ शहर के पुराने बस स्टैंड क्षेत्र में स्कूटी पर सवार होकर निकले. सफाई को लेकर सुबह-सुबह प्रशासनिक मुस्तैदी देखकर लोग अधिकारियों की भीड़ को देखते रह गए.

सफाई का जायजा लेने स्कूटर पर निकले कलेक्टर और नगर निगम आयुक्त

छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव आरपी मंडल ने भी हाल ही में कुछ इसी तरह स्कूटी पर सवार होकर क्षेत्रों का जायजा लिया था. अब जिले के कलेक्टर और आयुक्त ने भी कुछ इसी अंदाज में शहर का भ्रमण किया.

नगर निगम आयुक्त राहुल देव स्कूटर पर हुए सवार
नगर निगम आयुक्त राहुल देव स्कूटर पर हुए सवार

अलग-अलग जगहों में किया निरीक्षण
किरण कौशल ने निगम आयुक्त राहुल देव के साथ पुराने कोरबा से गीतांजलि भवन होकर पुराना बस स्टेंड के आसपास की घनी बस्ती में जाकर साफ-सफाई की व्यवस्था देखी. कलेक्टर ने इतवारी बाजार, रानी रोड, गांधी रोड, धनुहार पारा और मोतीसागर पारा के इलाकों में साफ-सफाई का निरीक्षण किया. इसके बाद कलेक्टर रेलवे स्टेशन नहर रोड से ठोस अपशिष्ट पृथककरण सेंटर भी पहुंची.

लापरवाह अधिकारियों को चेतावनी
इस दौरान व्यवस्था की समीक्षा में कलेक्टर ने शहर की सफाई के काम में कोताही बरतने वाले लापरवाह अधिकारियों को सख्त कार्रवाई किए जाने की चेतावनी भी दी.

होती रहेगी मॉनिटरिंग
निगम आयुक्त राहुल देव ने बताया कि, 'कोरबा शहर में साफ-सफाई की व्यवस्था, स्वच्छता रैंकिंग में बढ़ोतरी और सफाई के प्रति आम लोगों को ज्यादा जागरूक करने के लिए यह मॉनिटरिंग की जा रही है. ये कार्रवाई आगे भी चलती रहेगी.' जहां एक ओर कलेक्टर और नगर निगम आयुक्त शहर में सफाई व्यवस्था को लेकर सजग नजर आ रहे हैं. वहीं निरीक्षण के दौरान ये दोनों अफसरों को दो पहिया वाहन पर बिना हेलमेट लगाए सवार थे, जो एक बड़ी लापरवाही की ओर से इशारा कर रहा है.

Intro:कोरबा। मंगलवार की सुबह जिले की कलेक्टर किरण कौशल और नगर निगम के आयुक्त राहुल देव शहर की सफाई व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे। दोनों ही अफसर अपने कर्मचारियों के साथ शहर के पुराने बस स्टैंड क्षेत्र में स्कूटी पर सवार होकर निकले। सफाई को लेकर सुबह-सुबह प्रशासनिक मुस्तैदी देखकर लोग अधिकारियों की भीड़ को देखते रह गए।Body:छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव आरपी ने भी हाल ही में कुछ इसी तरह स्कूटी पर सवार होकर क्षेत्रों का जायजा लिया था अब जिले के कलेक्टर और आयुक्त ने भी कुछ इसी अंदाज में शहर का भ्रमण किया।
किरण कौशल ने निगम आयुक्त राहुल देव के साथ पुराने कोरबा से गीतांजलि भवन होकर पुराना बस स्टेंड के आसपास की घनी बस्ती में जाकर साफ-सफाई की व्यवस्था देखी। कलेक्टर ने इतवारी बाजार, रानी रोड, गांधी रोड, धनुहार पारा, मोतीसागर पारा के इलाकों में साफ-सफाई का निरीक्षण किया। इसके बाद कलेक्टर रेलवे स्टेशन नहर रोड से ठोस अपशिष्ट पृथककरण सेंटर भी पहुंची।Conclusion:इस दौरान व्यवस्था की समीक्षा में कलेक्टर ने शहर की सफाई के काम में कोताही बरतने वाले लापरवाह अधिकारियों को सख्त कारईवाई की चेतावनी भी दी।

निगम आयुक्त राहुल देव ने बताया कि कोरबा शहर में साफ-सफाई की व्यवस्था, स्वच्छता रेंकिंग में बढ़ोतरी और सफाई के प्रति आम लोगों को और अधिक जागरूक करने के लिए मटन की जा रही है यह कार्रवाई आगे भी चलती रहेगी।

विजुअल, फ़ोटो
Last Updated : Nov 19, 2019, 3:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.