ETV Bharat / state

कोरबा के कुसमुंडा खदान में भीषण आग, सरफेस माइनर मशीन से कूदकर ऑपरेटर ने बचाई जान

Fire In Kusmunda Mine Of Korba:कोरबा के कुसमुंडा खदान में बुधवार रात भीषण आग लग गई. इस दौरान सरफेस माइनर मशीन से कूदकर ऑपरेटर ने अपनी जान बचाई. जब तक दमकल की टीम पहुंची, तब तक मशीन का आधा से अधिक हिस्सा जल चुका था.

fire in Korba
कोरबा में आग
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 30, 2023, 5:32 PM IST

कोरबा के कुसमुंडा खदान में भीषण आग

कोरबा: कोरबा में एसईसीएल की कुसमुंडा कोयला खदान में बुधवार की रात तकरीबन सरफेस माइनर में आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि मशीन चला रहे ऑपरेटर को कुछ समझ नहीं आया. आनन-फानन में उसने मशीन से कूदकर किसी तरह अपनी जान बचाई. आग लगने का कारण फिलहाल पता नहीं चल पाया है. आग लगने के बाद जब तक एसईसीएल कुसमुंडा की दमकल टीम मौके पर पहुंची, तब तक मशीन का आधा से अधिक हिस्सा जल चुका था.

2 दिन में एसईसीएल आगजनी की तीसरी घटना : सुरक्षा पखवाड़ा के दौरान ही गेवरा खदान में ट्रेलर पलटने की घटना में चालक की मौत हो गई थी. इसके बाद बीते सोमवार को ठेका कम्पनी रूंगटा के कोयले से लदी टिपर में आग लगी, जिसमें चालक बाल-बाल बचा था. अब कुसमुंडा खदान के भीतर आउटसोर्स कंपनी गोदावरी के सरफेस माइनर मशीन में आग लगी है. ऐसे में एसईसीएल का सुरक्षा पखवाड़ा महज एक औपचारिकता मात्र बनकर रह गया है. अधिकारी पोस्टर, बैनर लगाकर पखवाड़ा बना रहे हैं. इधर, खदान में लगातार हादसे हो रहे हैं.

"फिलहाल कोयला खदानों में सुरक्षा पखवाड़ा मनाया जा रहा है. इस दौरान अधिकारी और कर्मचारियों को सुरक्षा संबंधी जानकारी दी जाती है. जागरूकता फैलाई जाती है. तकनीकी खराबी आने के कारण कभी-कभी मशीन में आग लगने की घटनाएं होती हैं. हमारा प्रयास रहता है कि काम के दौरान कम से कम दुर्घटनाएं हो और सुरक्षित तरीके से बेहतर काम किया जाए." -सनीष चंद्र, जनसंपर्क अधिकारी, एसईसीएल

करोड़ों रुपए के मशीन में लगी आग: कुसमुंडा खदान में भी कई ऐसी ठेका कंपनियां काम कर रही हैं, जिनके टिपर वाहन के ड्राइवर कांच खोलकर खदान के अंदर कोयला वाहन चला रहे हैं. बुधवार रात को भी, जिस सरफेस माइनर मशीन में आग लगी है. उसकी लागत करोड़ों में है. यह एक विशेष तरह का वाहन होता है. इससे कोयला के सरफेस को क्रश किया जाता है. इसके बाद इसी कोयले को ट्रकों में भरकर परिवहन किया जाता है.

कोरबा मेडिकल कॉलेज के स्टाफ ने खुले में जला दिया मेडिकल वेस्ट, अधीक्षक ने कही कार्रवाई की बात
कोयला खदान में द बर्निंग ट्रक, वजह जान रोंगटे हो जाएंगे खड़े
कोरबा में प्रदूषण डेंजर लेवल पर, शहरवासियों में दिख रहे गंभीर बीमारियों के लक्षण !

कोरबा के कुसमुंडा खदान में भीषण आग

कोरबा: कोरबा में एसईसीएल की कुसमुंडा कोयला खदान में बुधवार की रात तकरीबन सरफेस माइनर में आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि मशीन चला रहे ऑपरेटर को कुछ समझ नहीं आया. आनन-फानन में उसने मशीन से कूदकर किसी तरह अपनी जान बचाई. आग लगने का कारण फिलहाल पता नहीं चल पाया है. आग लगने के बाद जब तक एसईसीएल कुसमुंडा की दमकल टीम मौके पर पहुंची, तब तक मशीन का आधा से अधिक हिस्सा जल चुका था.

2 दिन में एसईसीएल आगजनी की तीसरी घटना : सुरक्षा पखवाड़ा के दौरान ही गेवरा खदान में ट्रेलर पलटने की घटना में चालक की मौत हो गई थी. इसके बाद बीते सोमवार को ठेका कम्पनी रूंगटा के कोयले से लदी टिपर में आग लगी, जिसमें चालक बाल-बाल बचा था. अब कुसमुंडा खदान के भीतर आउटसोर्स कंपनी गोदावरी के सरफेस माइनर मशीन में आग लगी है. ऐसे में एसईसीएल का सुरक्षा पखवाड़ा महज एक औपचारिकता मात्र बनकर रह गया है. अधिकारी पोस्टर, बैनर लगाकर पखवाड़ा बना रहे हैं. इधर, खदान में लगातार हादसे हो रहे हैं.

"फिलहाल कोयला खदानों में सुरक्षा पखवाड़ा मनाया जा रहा है. इस दौरान अधिकारी और कर्मचारियों को सुरक्षा संबंधी जानकारी दी जाती है. जागरूकता फैलाई जाती है. तकनीकी खराबी आने के कारण कभी-कभी मशीन में आग लगने की घटनाएं होती हैं. हमारा प्रयास रहता है कि काम के दौरान कम से कम दुर्घटनाएं हो और सुरक्षित तरीके से बेहतर काम किया जाए." -सनीष चंद्र, जनसंपर्क अधिकारी, एसईसीएल

करोड़ों रुपए के मशीन में लगी आग: कुसमुंडा खदान में भी कई ऐसी ठेका कंपनियां काम कर रही हैं, जिनके टिपर वाहन के ड्राइवर कांच खोलकर खदान के अंदर कोयला वाहन चला रहे हैं. बुधवार रात को भी, जिस सरफेस माइनर मशीन में आग लगी है. उसकी लागत करोड़ों में है. यह एक विशेष तरह का वाहन होता है. इससे कोयला के सरफेस को क्रश किया जाता है. इसके बाद इसी कोयले को ट्रकों में भरकर परिवहन किया जाता है.

कोरबा मेडिकल कॉलेज के स्टाफ ने खुले में जला दिया मेडिकल वेस्ट, अधीक्षक ने कही कार्रवाई की बात
कोयला खदान में द बर्निंग ट्रक, वजह जान रोंगटे हो जाएंगे खड़े
कोरबा में प्रदूषण डेंजर लेवल पर, शहरवासियों में दिख रहे गंभीर बीमारियों के लक्षण !
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.