कोरबाः विपक्षी पार्षदों द्वारा महापौर राजकिशोर प्रसाद (Mayor Rajkishore Prasad) के टेबल पर गिट्टी रखने के मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज (FIR registered) किया है. इसकी शिकायत कोरबा नगर निगम अधीक्षक (municipal superintendent) रविंद्र कुमार मसीह ने रामपुर चौकी में दी थी. इस मामले में नेता प्रतिपक्ष हितानन्द अग्रवाल, पार्षद रितु चौरसिया समेत अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. यह जानकारी रामपुर चौकी प्रभारी मयंक मिश्रा (Rampur outpost in-charge Mayank Mishra) ने दी.
कोरबा: भाजपा पार्षदों ने निगम कार्यालय के सामने किया धरना-प्रदर्शन
यह था मामला
भाजपा पार्षदों ने नगर पालिक निगम के प्रशासनिक भवन साकेत में बुधवार को कोसाबाड़ी जोन (Kosabari Zone) में निगम निर्मित सड़क पांच दिन में उखड़ने पर निगम के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था. सड़क से गिट्टी उठाकर महापौर के टेबल पर रख दी थी. निगम कार्यालय के भीतर भी भाजपा पार्षदों ने जमकर नारेबाजी की थी. इस दौरान उन्होंने निगम पर गुणवत्ताविहीन काम करने और डामर घोटाला करने का आरोप लगाया था और महापौर से इस्तीफे (resignation from mayor) की मांग की थी.
नगर निगम को जगाने के लिए बीजेपी का नगाड़ा-नगाड़ा !
नगर निगम ने जारी किया स्पष्टीकरण
प्रदर्शन के बाद निगम की ओर से स्पष्टीकरण जारी किया गया है. कोसाबाड़ी जोन कमिश्नर आरके चौबे ने कहा है कि शास्त्री चौक से रिसदी तक सड़क डामरीकरण का कार्य ठेकेदार ने प्रारम्भ नहीं किया था. वर्षा को देखते हुए जोनल इंजीनियर (zonal engineer) ने गढ्ढों को भरने के लिए डामर डालने का कराया था. अचानक बारिश होने से डामर ठंडा हो गया था. इस कारण वह ठीक से सेट नहीं हो पाया था. भाजपा पार्षदों ने वहीं खराब डामर निकालकर प्रदर्शन किया था. सड़क का कार्य अभी वर्षा के पश्चात होना है. वर्तमान में गढ्ढे भरने का कोई भुगतान नहीं हुआ है.