कवर्धा: पुलिस ने अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझा लिया है. ससुर ने ही बहू की हत्या कर उसे मौत के घाट उतारा (daughter in law in Kawardha december 2021) था. आरोपी सुसर ने हत्या कर (Father-in-law put daughter-in-law to death) बहू को फांसी पर लटका दिया ताकि पुलिस को गुमराह किया जा सके. मामला पांडताराई थाना क्षेत्र के अंधियारी खुर्द का है. कवर्धा के पांडातराई थाना अंतर्गत अंधियारी खुर्द गांव के 26 नवम्बर की सुबह महिला की लाश गांव के नीम पेड़ पर फांसी के फंदे से लटकते मिली थी.
पुलिस को ऐसे हुआ शक
जिसकी सूचना मृतक के ससुराल वालों ने पुलिस को दी. पुलिस ने घटना स्थल पहुंचकर छानबीन की. जिससे पुलिस को महिला की हत्या (daughter in law in Kawardha december 2021) कर फांसी पर लटकने की आशंका हुई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद महिला के शव को परिजनों को सौंप दिया और पोस्टमार्टम की रिपोर्ट की इंतजार किया.
दामाद ने ससुर को उतारा मौत के घाट, ये थी वजह
पूछताछ में कबूला जुर्म
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में महिला की मौत का कारण गला घोटना पाया गया. जिसके बाद पांडातराई थाना पुलिस ने टीम गठित कर मामले की छानबीन शुरू की. परिजनों से पूछताछ करने पर मृतक के ससुर ने हत्या करना कबूल किया. आरोपी ससुर ने बताया कि महिला से परिवारिक विवाद चल रहा था. जिसके कारण महिला की गला घोटकर उसकी हत्या कर दी और उसके शव को पेड़ से लटका दिया.
कोर्ट में पेश होगा आरोपी: पुलिस
एएसपी मनीषा ठाकुर रावटे ने बताया कि पांडातराई थाना क्षेत्र के अंधियारी खुर्द गांव में महिला की फांसी पर लटके लाश मिली थी. जिसकी पीएम रिपोर्ट में महिला की गला दबा कर हत्या होना पाया था. पूछताछ में ससुर ने हत्या करना स्वीकार किया है. आरोपी ससुर को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने की पुलिस तैयारी कर रही है.