कवर्धा: जिले में धान खरीदी की मांग को लेकर रायपुर-जबलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग बिरकोना में पिछले 6 दिनों से किसानों का चक्काजाम लगातार जारी है. किसानों का साफ तौर पर कहना है कि 'जिन किसानों के नाम पर धान बेचने के लिए टोकन काटा गया है, उनके धान की खरीदी जब तक नहीं होगी, तब तक वे चक्काजाम जारी रखेंगे.
धान खरीदी को लेकर किए जा रहे प्रदर्शन अब और बड़ा रूप लेते नजर आ रहे हैं. दरअसल जिले में छह स्थानों पर पिछले कई दिनों से किसान चक्काजाम कर रहे हैं. इसके अलावा कलेक्टर कार्यालय के सामने भी छह दिनों से धरना-प्रदर्शन लगातार जारी है. इस मुद्दे को लेकर बीजेपी भी किसानों का साथ देते हुए उनकी आवाज बुलंद कर रही है.
ओपी चौधरी ने किया समर्थन
बिरकोना में पिछले छह दिनों से बोडला, पसवारा, सलिहा में तीन दिनों से जाम जारी है. वहीं रामपुर मेंं एक दिन और कुंडा में पिछले दो दिन से किसान के साथ भाजपा कार्यकर्ता ने चक्काजाम कर धान खरीदने की मांग पर डटे हुए हैं. वहीं आज पूर्व कलेक्टर और बीजेपी नेता ओपी चौधरी भी बिरकोना कलेक्ट्रेट के सामने प्रदर्शन कर रहे किसानों के समर्थन में पहुंचे.