कोरबा : जिले की हृदयस्थली कहे जाने वाले कटघोरा नगर में शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन गायत्री दृगोत्सव समिति और जय देवा गणेशोत्सव समिति के तत्वाधान में सुप्रसिद्ध भक्ति भजन गायिका शहनाज अख्तर के भजन कार्यक्रम में माता के भजनों पर पूरा कटघोरा नगर झूम उठा. कटघोरा स्थित हाई स्कूल के स्टेडियम ग्राऊंड में समिति द्वारा माता के जगराता कार्यक्रम का आयोजन किया (Shahnaz Akhtar in korba ) गया.
भजन गायिका शहनाज़ अख्तर के मंच पर पंहुचने के साथ सर्वप्रथम जय श्री राम के नारों का उद्घोष कर श्रोताओं ने उनका स्वागत (Shahnaz Akhtar program in Katghora) किया. श्रोताओं को साधुवाद करते हुए गायिका ने भी जय श्री राम और जय भवानी के जयकारों से श्रोताओं का उत्साह वर्धन किया. कार्यक्रम की शुरुआत देवी भजन गीत के साथ हुई.गायिका ने अपने सबसे पहले और सुपरहिट भजन छुम छनन बाजे मैया पांव पैजनिया, पंडा कराय रहो पूजा मैया जी की झुमझूम के, जो राम को लाये हैं हम उनको लाएंगे, ये भगवा रंग जैसे कई प्रसिद्ध भजन गाये. स्टेडियम मैदान में हजारों की संख्या में शहनाज अख्तर के भजनों का आनंद लेने श्रोता पहुंचे थे.
भजन कार्यक्रम में प्रसिद्ध भजन गायिका शहनाज अख्तर ने जिला पुलिस अधीक्षक सन्तोष सिंह द्वारा जिले के सभी थाना क्षेत्रों में नशा उन्मूलन के लिए चलाए जा रहे "निजात अभियान की सराहना की। कटघोरा थाना प्रभारी अश्विन राठौर और पूरी पुलिस टीम को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि ''नशा के खिलाफ किये जा रहे निजात अभियान का लोगों का पालन करना चाहिए.नशा के दुष्परिणाम से लोग भलीभांति परिचित है. निजात अभियान को सफल बनाने में पुलिस का सहयोग करें. उन्होंने अपने अंदाज में कहा नो ड्रग्स नो वार, तभी तो सुखी रहेगा हमारा परिवार.''
सुरक्षा को लेकर पुलिस बल पूरी तरह रही मुस्तैद : भजन गायिका शहनाज अख्तर के कार्यक्रम में गणेश पूजा में अग्रसेन भवन में आयोजित कार्यक्रम में भारी भीड़ को देखते हुए नवरात्रि पर आयोजित जगराता कार्यक्रम में कटघोरा थाना प्रभारी अश्विन राठौर ने विशेष सुरक्षा व्यवस्था की थी. जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर लगभग 5 थाना से पुलिस बल कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने पूरी तरह मुस्तैद रही. हजारों की संख्या में भजन का आनन्द लेने पहुंचे लोग पूरी तरह पुलिस व्यवस्था के बीच भजनों का आनंद लिए.
कौन हैं शहनाज अख्तर : बता दें की सुप्रसिद्ध भजन गायिका मध्यप्रदेश के सिवनी जिला अंतर्गत बरघाट की रहने वाली हैं. मुस्लिम परिवार में जन्म लेने के बाद भी वह दस वर्ष की उम्र से नवरात्रों में देवी गीत गाना शुरू की थी. वर्ष 2005 में उनका पहला भजन छन छन छनन बाजे मैया पांव पैजनिया सुपरहिट हुआ. यह गाना बच्चे बच्चे के जुबां पर आ गया. उनके द्वारा सैकड़ों भजन गीत का एल्बम बनाया जा चुका है. मुस्लिम परिवार में जन्म लेने के बाद भी हिंदू देवी देवताओं की गीत गाने को लेकर उनके विरुद्ध फतवा भी जारी किया जा चुका है. बावजूद उन्होंने भजन गाना नहीं छोड़ा. उनका मानना है कि आज उनकी जो पहचान देश भर में है वह देवी भजनों के कारण ही है. कार्यक्रम रात बारह बजे तक संचालित हुआ. मौके पर उपस्थित श्रोता मंत्रमुग्ध होकर भजनों का आनंद लेते हुए झूमते नजर आए. कार्यक्रम में मौके पर समिति के सहित आयोजन समिति के सभी सदस्य और नगर के गणमान्य नागरिक, भारी संख्या में श्रोतागण मौजूद रहे।