कोरबा : कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए, पुलिस प्रशासन मुस्तैद है. इसी बीच पुरानी बस्ती कोरबा के पास एक व्यक्ति बिना नंबर की मोटर साइकिल में आया और अपने आप को पुलिस वाला बताते हुए मास्क नहीं लगाने और लॉकडाउन का उल्लंघन करने का हवाला देते हुए उससे तीन हजार रुपए और उसका आधार कार्ड लूट कर भाग निकला.
रिपोर्ट करने के बाद थाना कोतवाली में FIR दर्ज कर पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा के मार्गदर्शन में टीम बनाकर प्रार्थी ने बताए गए हुलिया के आधार पर आरोपी को कुछ ही घंटों में घेराबंदी कर पकड़ लिया गया.
आरोपी ने अपना नाम धीरज मिश्रा बताया. जिसके बाद आरोपी के पास से पुलिस ने तीन हजार रुपए और लूटे गए आधार कार्ड को भी जब्त करते हुए न्यायिक रिमांड में भेज दिया है.