कोरबा : कोरबा के जंगलों में साल और सागौन के वृक्ष को बीमारियों से बचाने के लिए प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. यह प्रशिक्षण उष्ण कटिबंधीय वन शोध संस्थान जबलपुर के विशेषज्ञों ने आयोजित किया था. साल वृक्ष पर होने वाले बोरर अटैक के बारे में जानकारी दी गई. साथ ही सागौन वृक्ष में होने वाली स्केलेटनाइजर और लीफ डेफोलियेटर बीमारियों के बारे में भी बताया गया.
साल वृक्ष में लगने वाले साल बोरर का प्रकोप जून-जुलाई के महीने मे देखने को मिलता है. यह समय इन कीड़ों के पनपने के लिए बहुत ही अनुकूल होता है. प्रशिक्षण में बताया गया कि वृक्षों को बीमारियों से बचाने के लिए समय पर उपचार कर प्रकोप को कम किया जा सकता है.
पढ़ें : जनघोषणा पत्र में किए वादे निभाएगी सरकार, स्वास्थ्य विभाग में कई चुनौतियां: सिंहदेव
बताए गए उपाय
- रोग ग्रस्त पेड़ो को काटकर अलग करना चाहिए.
- केमिकल से इलाज किया जा सकता है.
टीम रही मौजूद
इस प्रशिक्षण में डॉ. पवन राणा, आरके मालवीय, हेनरी थॉमस मौजूद रहे. इसके आलावा वन मंडलाधिकारी कोरबा एन गुरुनाथन, उप वन मंडलाधिकारी दक्षिण कोरबा के साथ ही समस्त वन मंडल स्टाफ मौजूद रहे.