कोरबा: हाल ही में ईटीवी भारत ने पहाड़ी कोरवा जनजाति के लोगों के चुनाव बहिष्कार की खबर प्रकाशित की थी. इस खबर का असर अब देखने को मिल रहा है. खबर प्रकाशन के बाद प्रशासन अलर्ट हुआ और SVEEP टीम मौके पर पहुंची. टीम ने गांव के लोगों को मतदान को लेकर जागरूक किया. इस पूरे मामले में कलेक्टर सौरभ कुमार ने पहाड़ी कोरवाओं की समस्याओं को लेकर जांच का आश्वासन दिया है. साथ ही ग्रामीणों को चुनाव के लिए शपथ दिलाई है.
ईटीवी भारत की खबर का असर: कुछ दिनों पहले कोरबा जिले में ग्राम पंचायत केराकछार के आसपास के गांव के पहाड़ी कोरवा जनजाति ने चुनाव बहिष्कार की चेतावनी दी थी. दरअसल, सालों से ये जनजाति मूलभूत सुविधाओं से वंचित है. सड़क, पानी और बिजली की समस्या से जूझ रहे पहाड़ी कोरवा जनजाति ने मूलभूत सुविधाओं को पूरा करने की प्रशासन से मांग की थी. मांगें पूरी न होने पर चुनाव बहिष्कार की ग्रामीणों ने चेतावनी दी थी. इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया था. इसके बाद प्रशासन अलर्ट हुई.
SVEEP टीम पहुंची केराकछार: खबर प्रकाशन के बाद SVEEP टीम ने गांव-गांव जाकर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम किया. प्रशासन ने पहाड़ी कोरवाओं के सभी गांवों में पहुंचकर उनकी सुध ली. फिर गांव को लोगों को चुनाव को लेकर जागरुक करने लगे. टीम ने गांव के लोगों को चुनाव बहिष्कार न करने की बात कही. इस कड़ी में टीम केराकछार गांव भी पहुंची और लोगों को मतदान के लिए जागरुक किया.
स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जिले भर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. जिले के सुदूर वनांचल में निवासरत 18 वर्ष या इससे अधिक आयु के विशेष पिछड़ी जनजाति के लोगों को भी मतदान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जागरूक किया जा रहा है. -अनिल रात्रे, प्रभारी, मतदाता जागरूकता टीम
पिछड़ी जनजाति को किया मतदान के लिए जागरूक: स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता जागरूकता टीम दूरस्थ वनांचल क्षेत्रों में रहने वाले विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा, पंडो और बिरहोर आदिवासियों के बीच पहुंच रही है. ये टीम ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंच कर लोगों को मतदान के लिए जागरूक कर रही है. जागरूक के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. विशेष पिछड़ी जनजाति बाहुल्य क्षेत्र ग्राम छातासराई, कदमझरिया, हरदीमौहा, जामभांठा और सोनारी में मतदाता जागरूकता टीम की ओर से ग्रामीणों को चुनाव में मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया.
स्वीप टीम का प्रदेश में शत प्रतिशत मतदान का लक्ष्य: बता दें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में मतदाताओं की शत-प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जिले में स्वीप कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इसके तहत मतदाता जागरूकता टीम की ओर से जिले के दूरस्थ वनांचलों, पहाड़ी क्षेत्रों में भी अभियान चलाया गया है. स्कूल कॉलेजों में विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें मतदान के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है.