कोरबा: बरसात के पहले बिजली के खंभों और तारों के आसपास कि पेड़ों की कटाई की जा रही है. इसी कड़ी में रेलवे स्टेशन परिसर के आसपास भी बिजली विभाग की ओर से हाईटेंशन लाइन का मेंटेनेंस कार्य किया जा रहा है. इसी दौरान शुक्रवार को एक बड़ा हादसा होते होते टल गया. बिजली के खंभे पर चढ़कर लाइनमैन चिरंजीव लाल केवट काम कर रहा था, इसी बीच लापरवाही की वजह से खंभे पर लगा एक ब्रैकेट उसके सिर पर आ गिया.
हादसे के बाद कर्मचारी करीब आधा घंटा तक खंभे पर लटका रहा. वहीं अन्य साथियों ने बड़ी मशक्कत से इलेक्ट्रिशियन चिरंजीव लाल को खंभे से नीचे उतारकर अस्पताल रवाना किया, जहां अस्पताल में प्राथमिक उपचार कर उसे एसईसीएल हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया.
पढ़ें- रायपुर: जान जोखिम में डालकर काम रहे बिजली विभाग के कर्मचारी
मीडियाकर्मी से कर्मचारी उलझने लगे
मौके पर मौजूद रेलवे की अफसर का कहना है कि, कोरबा रेलवे प्रबंधन के पास बिलासपुर जैसी सुविधा नहीं है. जिस कारण यहां काम करवाने में थोड़ी दिक्कत होती है. जहां देखा गया कि हादसे का शिकार हुए चिरंजीव लाल केवट को खंभे से नीचे उतार लिया गया था. जिसके बाद उक्त खंबे का फोटो खींच रहे मीडिया कर्मियों से दूसरे कर्मचारी बदसलूकी करने लगे.
पहले भी की जा चुकी है लापरवाही
इन दिनों बिजली विभाग की ओर से हाईटेंशन लाइन के मेंटेनेंस का काम चल रहा है. लेकिन जरा सी लापरवाही जिंदगी पर भारी पड़ सकती है, इससे पहले भी रायपुर में बिजली विभाग की ओर से इसी तरह की लापरवाही बरती गई थी, जिसके कारण कर्मचारी को अपनी जान गवांनी पड़ी थी. इसके बाद भी बिजली विभाग गलती में सुधार करने के बजाय लापरवाही को दोहराते दिख रहा है.
विभाग को बरतनी होगी सावधानी
इन दिनों प्रदेश के कई जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश हो रही है और पेड़ गिरने या फिर ट्रान्सर्फमर में आग लग जाने से लाइट बंद होने की समस्या के साथ अन्य कई समस्याओं का सामना बिजली विभाग को करना पड़ रहा है. काम करने के दौरान विभाग को सावधानी बरतनी होगी और सुरक्षा उपकरण के साथ ही सावधानी से काम करना होगा.