कोरबा: जिला पंचायत सदस्यों के शपथ ग्रहण के दौरान अफसरों के लेट आने पर सदस्य नाराज हो गए. शपथ ग्रहण देरी से होने की वजह से सदस्यों ने इसका बहिष्कार कर दिया था. बाद में अपर कलेक्टर की ओर से मनाने के बाद सदस्यों ने शपथ ली.
सोमवार को जिला पंचायत के सभाकक्ष में नव निर्वाचित सदस्यों का शपथ ग्रहण आयोजित किया गया था. इसमें शामिल होने के लिए अध्यक्ष शिवकला कंवर सहित सभी सदस्य पहुंचे थे. शपथ ग्रहण 12 बजे से होना था. लेकिन अफसरों के नहीं पहुंचने की वजह से सभी सदस्य जिला पंचायत से बाहर निकल गए.
अफसरों ने दिलाई सदस्यों को शपथ
इस बीच अपर कलेक्टर संजय अग्रवाल पहुंचे और गलती के लिए खेद व्यक्त किया. उन्होंने पूर्व उपाध्यक्ष अजय जायसवाल और कांग्रेस नेता प्रशांत मिश्रा को समझाकर सदस्य को जिला पंचायत के सभाकक्ष वापस ले गए. इसके बाद सदन की कर्यवाही शुरू की गई और सदस्यों को शपथ दिलाई गई.