कोरबा: दीपका थाना अंतर्गत गांव तिवरता निवासी गणेश उईके ने बुधवार को एसपी से शिकायत की. जिसमे उल्लेख किया कि 24 की शाम लगभग 5 बजे तिवरता के दो पक्षों के बीच विवाद हुआ. जिसमें समझौता करवाने के मकसद से मैं अपने मित्र रविश्रम, देव मरकाम, सत्य मरकाम व कुछ स्थानीय ग्रामीणों के साथ थाना पहुंच. मेरे पहुंचते ही थाना स्टाफ योगेश रात्रे द्वारा गाली गलौज व धमकी दिया जाने लगा. जिसका विरोध करने पर मुझे योगेश रात्रे, परमेश्वर राठौर व अन्य पुलिसकर्मियों द्वारा गाली गलौज दिया जाने लगा. मारपीट भी किया गया. जिससे मेरे आंख में चोट आई है. मुझे देखने में भी पररेशनी हो रही है.शिकायत में दीपका थानेदार अभिनव कांत द्वारा भी अभद्रता किये जाने का उल्लेख किया गया है.
ग्रामीणों ने एसपी ऑफिस में भी किया प्रदर्शन : एक दिन पहले दीपका थाने में हुए हंगामे के बाद तिवारता गांव से आए ग्रामीणों ने एसपी कार्यालय के समक्ष भी धरना प्रदर्शन कर नारेबाजी की. इस दौरान छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के पदाधिकारी भी ग्रामीणों के साथ एसपी कार्यालय पहुंचे थे. जिन्होंने दीपका थानेदार और स्टाफ के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस वक्त कोतवाली टीआई रूपक शर्मा मौके पर मौजूद थे. जिन्होंने ग्रामीणों को समझाइश दी और उनसे शिकायती पत्र लेकर जांच और उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया.
हवलदार लाइन अटैच : इस पूरे मामले में दीपका टीआई अभिनव कांत सिंह ने बताया कि "बीती शाम को गांव तिवरता के दो पक्षों में विवाद हुआ था. एक पक्ष की ओर से कुछ लोग थाने आकर स्टॉफ़ पर कार्यवाही का दबाव बना रहे थे. इसी बीच कुछ गलतफहमी की वजह से विवाद हुआ. उस वक्त मैं भी थाने में मौजूद नहीं था, सूचना मिलने पर कुछ देर बाद पहुंचा. इन सबके बार ग्रामीणों ने शिकायत की है. निष्पक्ष जांच के लिए एसपी द्वारा हवलदार योगेश रात्रे को लाइन अटैच किया गया है".
एक दिन पहले चली थी गोली : 1 दिन पहले ही दीपका थाना अंतर्गत आने वाले गांव बेलटिकरी में दो पक्षों के बीच विवाद हुआ था. जिसमें एक युवक ने देसी कट्टे से गोली चला दी थी. जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया था. सूचना पाकर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचे और गोली चलाने वाले युवक दीपक केरकेट्टा को गिरफ्तार भी कर लिया गया. दीपका कोयलांचल क्षेत्र है, जिसे क्राइम के लिहाज से काफी संवेदनशील माना जाता है.