कोरबा: टीपी नगर के मॉल में बीते 30 मार्च को दो पक्षों के बीच जमकर विवाद हो गया है. एक टैटू दुकान संचालक ने दूसरे टैटू दुकान में घुसकर उसके संचालक से मारपीट की. यह पूरी घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड है. दोनों पक्षों ने सीएसईबी चौकी में एक दूसरे के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई है. पुलिस ने काउंटर केस दर्ज कर लिया हैं और मामले की जांच कर रही है.
टैटू दुकान संचालक ने वीडियो के साथ दर्ज कराई शिकायत: मॉल के पहले तल पर एक टैटू पार्लर है. इसके संचालक कोहिनूर और उसके साथियों के खिलाफ दूसरे टैटू दुकान संचालक अश्वनी गुप्ता ने शिकायत दर्ज कराई है. अश्वनी की दुकान के भीतर घुसकर कोहिनूर और उसके साथियों ने मारपीट की, जो सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया है. अश्वनी ने सीसीटीवी फुटेज पुलिस को उपलब्ध कराते हुए पुलिस से शिकायत की है. कोहिनूर ने भी अश्वनी के खिलाफ पुलिस से शिकायत की है.
ईयर स्टोन वापस मांगने को लेकर शुरू हुआ विवाद: पुलिस के अनुसार इस पूरे विवाद कारण एक छोटे से कान का स्टोन है. अश्वनी की दुकान से कोहिनूर एक कान का स्टोन कुछ समय के लिए उधार ले गया था. इसे वापस मांगने पर ही यह सारा विवाद शुरू हुआ है. अश्वनी गुप्ता ने पुलिस पर एकतरफा कार्रवाई का आरोप भी लगाया है.
यह भी पढ़ें- रायपुर: आरक्षक से की थी मारपीट, पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
दोनों पक्षों की शिकायत पर दर्ज किया काउंटर केस: सीएसईबी चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर शिवकुमार धारी ने बताया कि "मॉल में 2 टैटू दुकान के संचालक के बीच विवाद हुआ है. दोनों ने इसकी शिकायत की है, जिस पर दोनों पक्षों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. जांच की जा रही है." एक पक्षीय कार्रवाई के सवाल पर सब इंस्पेक्टर ने कहा कि "अभी जांच चल रही है. जरूरत पड़ने पर धाराएं जोड़ देंगे."