कोरबा: रामपुर विधानसभा के तुमान ग्राम पंचायत का पुराना तालाब जलकुंभी से घिर गया है. ग्रामीणों ने सरपंच और पंच पर आरोप लगाया है कि तालाब की साफ-सफाई पर कोई ध्यान नहीं दिया जाता है. जलकुंभी के कारण निस्तारी के दौरान खुजली की शिकायतें मिल रही है. पुराने तालाब के चारों तरफ गंदगी फैली हुई है. गंदगी और जलकुंभी के कारण गांव के लोगों को परेशानी हो रही है.
बरसात के पहले सरपंच की ओर से तालाब का गहरीकरण और साफ-सफाई करवाया जाता है. बरसात के बाद तालाब में फिर से गंदगी से भर जाता है.
जान जोखिम में डाल रहे हैं ग्रामीण
ग्रामीणों का कहना है कि तालाब का पानी पूरी तरह से गंदा हो चुका है और इसमें नहाने से शरीर में खुजली होती है. गंदगी होने के बाद भी गांव के लोग तालाब में नहा रहे हैं और अपना जान खतरे में डाल रहे हैं. गांव के बुजुर्ग के साथ-साथ बच्चे भी इसी तालाब में नहा रहे हैं.
इस मामले में जब हमने जनप्रतिनिधि से पूछा तो उन्होंने बताया कि इस साल तालाब में गहरीकरण और साफ सफाई कराया जाएगा.