ETV Bharat / state

धरमलाल कौशिक ने नरवा, गरुवा, घुरुवा और बाड़ी की तुलना चारा घोटाले से की

बैठक के बाद कौशिक ने पत्रकारों से बात करते हुए नगरीय निकाय चुनाव के परिणाम को बीजेपी के पक्ष में आने की बात कही है. साथ ही जोगी जाति मामले से लेकर कई मुद्दों पर कांग्रेस सरकार पर हमला बोला है.

धरमलाल कौशिक ने नरवा, गरुवा, घुरुवा और बाड़ी की तुलना चारा घोटाले से की
author img

By

Published : Aug 29, 2019, 11:27 PM IST

कोरबा: भाजपा जिला संगठन के चुनाव की तैयारी और नगरीय निकाय चुनाव को लेकर चर्चा करने के लिए नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने जिला कार्यालय में बीजेपी कार्यकर्ताओं से साथ बैठक की.

धरमलाल कौशिक ने नरवा, गरुवा, घुरुवा और बाड़ी की तुलना चारा घोटाले से की

बैठक के बाद कौशिक ने पत्रकारों से बात करते हुए नगरीय निकाय चुनाव के परिणाम को बीजेपी के पक्ष में आने की बात कही है. साथ ही अजीत जोगी के जाति मामले से लेकर कई मुद्दों पर कांग्रेस सरकार पर हमला बोला है.

नगरीय निकाय चुनाव के प्रभारी नियुक्त
धरमलाल कौशिक ने कहा कि सभी निकाय में चुनाव प्रभारी नियुक्त कर लिए गए हैं. बहुत जल्द निकाय चुनाव को लेकर प्रदेश स्तर पर बैठक की जाएगी. परिसीमन और आरक्षण तय करने की प्रक्रिया के बाद कार्यकर्ताओं से विचार-विमर्श किया जाएगा. निकाय चुनाव के परिणाम बीजेपी के पक्ष में होंगे.

8 महीने में जनता ने जान लिया है कांग्रेस का हाल
कौशिक ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि, कांग्रेस के 8 महीने के कार्यकाल को प्रदेश की जनता ने आंक लिया है. प्रदेश की जनता के हित में अब तक कोई भी योजना सरकार ने शुरू नहीं की है, साथ ही सरकार की महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरुवा, घुरुवा और बाड़ी को भी भ्रष्टाचार करने का जरिया बताया है. उन्होंने कहा है कि, यह घोटाला लालू यादव के चारा घोटाले से भी बड़ा होगा.

पढे़ें : अजीत जोगी ने हाईकोर्ट में दायर की याचिका, समिति के फैसले को दी चुनौती

जोगी जाति मामले में कांग्रेस को घेरा
उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेसी अपने आप को सरेंडर क्यों कर रहे हैं. यह वही कांग्रेस के लोग हैं जिन्होंने अजीत जोगी को आदिवासी बताकर मुख्यमंत्री बनाया था.

कोरबा: भाजपा जिला संगठन के चुनाव की तैयारी और नगरीय निकाय चुनाव को लेकर चर्चा करने के लिए नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने जिला कार्यालय में बीजेपी कार्यकर्ताओं से साथ बैठक की.

धरमलाल कौशिक ने नरवा, गरुवा, घुरुवा और बाड़ी की तुलना चारा घोटाले से की

बैठक के बाद कौशिक ने पत्रकारों से बात करते हुए नगरीय निकाय चुनाव के परिणाम को बीजेपी के पक्ष में आने की बात कही है. साथ ही अजीत जोगी के जाति मामले से लेकर कई मुद्दों पर कांग्रेस सरकार पर हमला बोला है.

नगरीय निकाय चुनाव के प्रभारी नियुक्त
धरमलाल कौशिक ने कहा कि सभी निकाय में चुनाव प्रभारी नियुक्त कर लिए गए हैं. बहुत जल्द निकाय चुनाव को लेकर प्रदेश स्तर पर बैठक की जाएगी. परिसीमन और आरक्षण तय करने की प्रक्रिया के बाद कार्यकर्ताओं से विचार-विमर्श किया जाएगा. निकाय चुनाव के परिणाम बीजेपी के पक्ष में होंगे.

8 महीने में जनता ने जान लिया है कांग्रेस का हाल
कौशिक ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि, कांग्रेस के 8 महीने के कार्यकाल को प्रदेश की जनता ने आंक लिया है. प्रदेश की जनता के हित में अब तक कोई भी योजना सरकार ने शुरू नहीं की है, साथ ही सरकार की महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरुवा, घुरुवा और बाड़ी को भी भ्रष्टाचार करने का जरिया बताया है. उन्होंने कहा है कि, यह घोटाला लालू यादव के चारा घोटाले से भी बड़ा होगा.

पढे़ें : अजीत जोगी ने हाईकोर्ट में दायर की याचिका, समिति के फैसले को दी चुनौती

जोगी जाति मामले में कांग्रेस को घेरा
उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेसी अपने आप को सरेंडर क्यों कर रहे हैं. यह वही कांग्रेस के लोग हैं जिन्होंने अजीत जोगी को आदिवासी बताकर मुख्यमंत्री बनाया था.

Intro:भाजपा जिला संगठन के चुनाव की तैयारी और उससे जुड़ी चर्चा करने सम्बंधित नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने जिला कार्यालय में कार्यकर्ताओं से साथ बैठक की। इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने ट्रांसफर पोस्टिंग से लेकर जोगी जाति मामले में अपनी बात रखी।


Body:दंतेवाड़ा उपचुनाव को लेकर कहा कि वहां के कार्यकर्ता इस चुनाव को लेकर काफी उत्साहित हैं। भीमा मंडावी की मौत के बाद से उनको श्रद्धांजलि अर्पित करने की मानसिकता से सारे कार्यकर्ता चुनाव के लिए तैयार है। उन्होंने बताया कि बहुत जल्द प्रत्याशी का चयन कर लिया जाएगा। प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया को लेकर प्रदेश के पदाधिकारी दंतेवाड़ा का दौरा कर चुके हैं। दंतेवाड़ा में कार्यकर्ताओं से बातचीत कर प्रत्याशी चयन पर अंतिम मुहर राष्ट्र समिति लगाएगी।
नगरीय निकाय चुनाव को लेकर धरमलाल कौशिक ने बताया कि सभी निकाय में चुनाव प्रभारी नियुक्त कर लिए गए हैं। बहुत जल्द निकाय चुनाव को लेकर भी प्रदेश स्तर पर बैठक होगी। परिसीमन और आरक्षण तय करने की प्रक्रिया के बाद कार्यकर्ताओं से विचार विमर्श किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि कांग्रेस के 8 महीने के कार्यकाल को प्रदेश की जनता ने आंक लिया है। प्रदेश की जनता के हित की अब तक कोई भी योजना सरकार से सुनने को नहीं मिली है। सरकार वो सारे काम कर रही है जिससे जनता का कोई लेना देना नहीं है। उन्होंने प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना नरवा गरुवा घुरूवा बाड़ी को भी भ्रष्टाचार बताया और कहा कि यह घोटाला लालू यादव के चारा घोटाले से भी बड़ा होगा। गौठनों के लोकार्पण के बाद उसमें आ रही लापरवाही की खबरों पर कौशिक ने कहा कि सरपंचों के ऊपर बाजार में तगादा शुरू हो गया है। अगर सरपंच को पैसे नहीं मिलेंगे तो सरपंच आत्महत्या करने के लिए मजबूर हो जाएंगे।


Conclusion:लगातार हो रहे ट्रांसफर पोस्टिंग और अब उससे जुड़ी शिकायतों पर कौशिक ने सरकार पर निशाना साधा है। धरमलाल कौशिक ने कहा कि सरकार सारे नियम और नीति को ताक पर रखकर ट्रांसफर पोस्टिंग कर रही है। शिक्षा विभाग में बड़े स्तर पर ट्रांसफर पोस्टिंग के नाम पर घपला किया गया है। उन्होंने बताया कि जहां शिक्षक कम है वह पोस्टिंग ही नहीं हुई है और जहां शिक्षक भारी तादाद में मौजूद हैं वहां पर अतिरिक्त पोस्टिंग दी जा रही है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग के अलावा अन्य विभाग में भी यह शिकायत सुनने को मिल रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि ट्रांसफर पोस्टिंग की शिकायत अब खुद कांग्रेसी कर रहे हैं। उन्होंने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि जनता परेशान है और सरकार ट्रांसफर पोस्टिंग में लगी हुई है।
धरमलाल कौशिक ने अजीत जोगी की जाति मामले में आए फैसले पर कहा कि जय जहाज हम ने इसलिए शुरू करवाई थी क्योंकि हमें शिकायत मिली थी। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेसी अपने आप को सरेंडर क्यों कर रहे हैं। यह वही कांग्रेस के लोग हैं जिन्होंने अजीत जोगी को आदिवासी बताकर मुख्यमंत्री बनाया था। हमारी कमिटी की रिपोर्ट को अजीत जोगी ने चुनौती दिया था। इसके बाद दूसरी कमेटी बनी जिसने अपनी रिपोर्ट सौंपी है। सरकार को क़ायदे से इसपर कार्रवाई करनी चाहिए लेकिन सरकार कार्रवाई करने के बजाय उससे बच रही है। हमने जो कदम उठाया था जांच का हम उस पर आज भी अडिग हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.