कोरबा: पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष और लोरमी विधायक धरमजीत सिंह नगरीय निकाय चुनाव के पहले पार्टी कार्यकर्ताओं को रिचार्ज करने कोरबा पहुंचे, जहां उन्होंने सड़कों के लेकर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा. धरमजीत ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार की जुबान पर शराब का चस्का लग गया है इसलिए शराबबंदी नहीं हो रही है.
उन्होंने कहा कि मंत्री जब कोरबा आते हैं, तो वह हवाई जहाज से आते हैं. हम जब यहां आते हैं तो सोच में पड़ जाते हैं कि आखिर किस सड़क में कोरबा है. वो सड़क बताओ, जिससे कोरबा पहुंचना आसान हो.
पढ़ें- कोरबा: युवती से छेड़खानी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
अच्छी परंपरा नहीं अप्रत्यक्ष चुनाव प्रणाली
प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अप्रत्यक्ष चुनाव प्रणाली अच्छी परंपरा नहीं है, लेकिन कांग्रेस कहीं से जीतती नहीं दिख रही है इसलिए दूसरा रास्ता अपनाकर वह चुनाव जीतना चाहती है. ऐसी संस्था जो मंत्रियों को सम्मानित कर रही है. उन्हें मैं अपने खर्च पर वास्तविकता दिखाऊंगा फिर सम्मान का क्या होगा? इस दौरान जिले के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.