कोरबा: सावन के दूसरे सोमवार को कटघोरा के चकचकवा पहाड़ के महादेव मंदिर में भक्तों की काफी भीड़ उमड़ी. यहां भक्तों ने जलाभिषेक कर बमभोले के जमकर नारे लगाए और अपनी मनोकामना पूर्ण करने की प्रार्थना की.
कटघोरा के शिव मंदिर में पूजा अर्चना की विशेष तैयारी की गई थी . चकचकवा पहाड़ के महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. हजारों की संख्या में भक्त जलाभिषेक करने पहुंचे. शहर में कांवड़ यात्रा की धूम रही. दिनभर सतंरगी छटा देखने को मिली. कांवड़ियों ने नरसिंह गंगा जो कटघोरा से 35 किलोमीटर दूर है वहां से जल लाकर शिव भगवान का जलाभिषेक किया.
1991 से चली आ रही प्रथा
शिव भक्तों का कहना है कि यह जत्था 1991 से निरंतर कटघोरा के चकचकवा शिव मंदिर पर जलाभिषेक करने आते हैं. सावन के महीनें में शिव भक्तों में खूब उत्साह देखने का मिलता है.