ETV Bharat / state

कोरबा: चकचकवा पहाड़ पर शिव भक्तों की उमड़ी भीड़, लगाए बोल बम के नारे - भक्तो का भीड़

सावन के दूसरे सोमवार को कटघोरा में महादेव मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ी.

भक्तों ने लगाए बोल बम के नारे
author img

By

Published : Jul 30, 2019, 1:06 PM IST

कोरबा: सावन के दूसरे सोमवार को कटघोरा के चकचकवा पहाड़ के महादेव मंदिर में भक्तों की काफी भीड़ उमड़ी. यहां भक्तों ने जलाभिषेक कर बमभोले के जमकर नारे लगाए और अपनी मनोकामना पूर्ण करने की प्रार्थना की.

चकचकवा पहाड़ पर शिव भक्तों की उमड़ी भीड़

कटघोरा के शिव मंदिर में पूजा अर्चना की विशेष तैयारी की गई थी . चकचकवा पहाड़ के महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. हजारों की संख्या में भक्त जलाभिषेक करने पहुंचे. शहर में कांवड़ यात्रा की धूम रही. दिनभर सतंरगी छटा देखने को मिली. कांवड़ियों ने नरसिंह गंगा जो कटघोरा से 35 किलोमीटर दूर है वहां से जल लाकर शिव भगवान का जलाभिषेक किया.

1991 से चली आ रही प्रथा

शिव भक्तों का कहना है कि यह जत्था 1991 से निरंतर कटघोरा के चकचकवा शिव मंदिर पर जलाभिषेक करने आते हैं. सावन के महीनें में शिव भक्तों में खूब उत्साह देखने का मिलता है.

कोरबा: सावन के दूसरे सोमवार को कटघोरा के चकचकवा पहाड़ के महादेव मंदिर में भक्तों की काफी भीड़ उमड़ी. यहां भक्तों ने जलाभिषेक कर बमभोले के जमकर नारे लगाए और अपनी मनोकामना पूर्ण करने की प्रार्थना की.

चकचकवा पहाड़ पर शिव भक्तों की उमड़ी भीड़

कटघोरा के शिव मंदिर में पूजा अर्चना की विशेष तैयारी की गई थी . चकचकवा पहाड़ के महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. हजारों की संख्या में भक्त जलाभिषेक करने पहुंचे. शहर में कांवड़ यात्रा की धूम रही. दिनभर सतंरगी छटा देखने को मिली. कांवड़ियों ने नरसिंह गंगा जो कटघोरा से 35 किलोमीटर दूर है वहां से जल लाकर शिव भगवान का जलाभिषेक किया.

1991 से चली आ रही प्रथा

शिव भक्तों का कहना है कि यह जत्था 1991 से निरंतर कटघोरा के चकचकवा शिव मंदिर पर जलाभिषेक करने आते हैं. सावन के महीनें में शिव भक्तों में खूब उत्साह देखने का मिलता है.

Intro:एंकर:-
सावन के दूसरे सोमवार को कटघोरा के चकचकवा पहाड़ के महादेव मंदिर में भक्तों की काफी भीड़ उमड़ी, लोगों ने जलाभिषेक कर बम भोले के नारे लगाये...



Body:V.O.1...
सावन का दूसरा सोमवार होने पर कटघोरा के शिव मंदिरों में पूजा-अर्चना की विशेष तैयारियां की गई हैं। कटघोरा शहर के सर्वाधिक मनौती वाले चकचकवा पहाड़ के महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। यहां हजारों शिवभक्त मंदिर में जलाभिषेक करने पंहुचे। सोमवार की पूर्व बेला पर शहर से होकर कांवड़ियों के जत्थे गुजरे, सड़कों पर दिनभर सतरंगी छटा देखने को मिली। दिनभर कांवड़ यात्रा की धूम रही। कांवड़ियों ने नरसिंह गंगा जो कि कटघोरा से 35 किलोमीटर दूर है जहां से जल लाते हैं शिव भक्तों का कहना है कि यह जत्था 1991 से निरंतर कटघोरा के चकचकवा शिव मंदिर पर जलाअभिषेक करने आते हैं सावन माह में शिव भक्तों में अजब का उत्साह देखने मिलता हैConclusion:बाईट:- पं. राजपुरोहित योगेश महराज ( पुजारी )
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.