कोरबा: कटघोरा को जिला बनाने की मांग को लेकर अधिवक्ता संघ का अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन लगातार छठे दिन भी जारी है. अधिवक्ता संघ ने कटघोरा को जिला बनाने की जिद ठान ली है. संघ इस मांग पर अड़ गया है.अनुविभाग को जिले के दर्जे के लिए क्षेत्रीय अधिवक्ता संघ का क्रमिक धरना-प्रदर्शन आज पांचवे दिन भी जारी है.
मीडिया से हुई बातचीत में बार एसोसिएशन के सचिव और वरिष्ठ अधिवक्ता अमित सिन्हा ने दो टूक कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है सरकार उनके इस मांग पर विचार करते हुए आगामी गणतंत्र दिवस तक इसे पूरा करने का प्रयास करेगी.
सभास्थल पर डटे नगर के वरिष्ठ पत्रकार अशोक दुबे ने भी मीडिया से हुई बातचीत में अपनी वर्तमान और भावी रणनीति पर रायशुमारी की. बताया कि 1982 से शुरू हुआ यह आंदोलन आज अपने निर्णायक मोड़ पर है. उपेक्षित कटघोरा अनुविभाग के लोगों के लिए यह अब आर-पार की लड़ाई बन चुकी है. प्रस्तावित जिला क्षेत्र के हर प्रतिनिधि और जनप्रतिनिधियों का भरपूर सहयोग और समर्थन हासिल हो रहा है.
आने वाले दिनों में वे क्षेत्रीय सांसद, विधायकों के साथ एक प्रतिनिधिमंडल राजधानी रायपुर में मुख्यमंत्री से भेंट करेगा और मांग पर उनकी सहमति चाहेगा. उन्होंने उम्मीद जताई है कि लोकप्रिय छत्तीसगढ़ सरकार के न्यायप्रिय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल क्षेत्र के उन्नयन, विकास और अधिकारों के लिए जनता के साथ जरूर न्याय करेंगे.