ETV Bharat / state

Korba: मटन मार्केट को हटाने की मांग, कलेक्टर से हुई शिकायत - Mutton market protest in Korba

कोरबा के इतवारी बाजार से मोतीसागर पारा जाने वाले मार्ग पर खुले में मांस मछली की दुकानों का संचालन किया जा रहा है. जिसे हटाने की मांग को लेकर वार्ड के लोगों ने कलेक्टर से शिकायत (Demand for removal mutton market in korba) की है. लोगों का आरोप है कि इन दुकानों के संचालन से क्षेत्र में दुर्गंध फैल रही है और मांसाहार पक्षी अपशिष्ट को इधर से उधर फेंक रहे है.

(Demand for removal mutton market in korba
कोरबा में मटन मार्केट को हटाने की मांग
author img

By

Published : Jul 19, 2022, 8:43 PM IST

कोरबा: ईतवारी बाजार के पास संचालित अवैध मटन मार्केट को हटाने की मांग एक बार फिर से जोर पकड़ रही है. वार्ड में रहने वाले लोगों ने कलेक्टर से शिकायत कर उन दुकानों को कहीं और विस्थापित करने की मांग की है. लोगों का कहना है कि खुले में संचालक पशुवध करते हैं, जिनके अपशिष्टों को आवारा पशु और मांसाहार पक्षी सड़कों में फैला रहे हैं. नजदीक ही गायात्री स्कूल और कई मंदिर के साथ ही उसी मार्ग पर मुक्तिधाम भी है. मटन मार्केट के संचालन से मौके से दुर्गंध उठती है, जिससे वहां से गुजराना कठिन हो गया है. लिहाजा लोग उसे हटाने को लेकर एकजुट हो गए है.

कोरबा में मटन मार्केट को हटाने की मांग

यह भी पढ़ें: Share Market Update: सेंसेक्स 760 अंक चढ़ा, निफ्टी 16,250 अंक के पार

मटन मार्केट नहीं हटाने पर प्रदर्शन की चेतावनी: बस्तीवासियों का यह भी तर्क है कि बुधवारी और सीतामणी में निगम द्वारा मटन मार्केट के संचालन के लिए भवन का निर्माण कराया गया है. बावजूद इसके लोग खुले में दुकान का संचालन कर गंदगी फैला रहे है. बस्तीवासियों ने कहा है कि मटन मार्केट का स्थानांतरण अगर जल्द नहीं किया गया, तो उनके द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जाएगा.

कोरबा: ईतवारी बाजार के पास संचालित अवैध मटन मार्केट को हटाने की मांग एक बार फिर से जोर पकड़ रही है. वार्ड में रहने वाले लोगों ने कलेक्टर से शिकायत कर उन दुकानों को कहीं और विस्थापित करने की मांग की है. लोगों का कहना है कि खुले में संचालक पशुवध करते हैं, जिनके अपशिष्टों को आवारा पशु और मांसाहार पक्षी सड़कों में फैला रहे हैं. नजदीक ही गायात्री स्कूल और कई मंदिर के साथ ही उसी मार्ग पर मुक्तिधाम भी है. मटन मार्केट के संचालन से मौके से दुर्गंध उठती है, जिससे वहां से गुजराना कठिन हो गया है. लिहाजा लोग उसे हटाने को लेकर एकजुट हो गए है.

कोरबा में मटन मार्केट को हटाने की मांग

यह भी पढ़ें: Share Market Update: सेंसेक्स 760 अंक चढ़ा, निफ्टी 16,250 अंक के पार

मटन मार्केट नहीं हटाने पर प्रदर्शन की चेतावनी: बस्तीवासियों का यह भी तर्क है कि बुधवारी और सीतामणी में निगम द्वारा मटन मार्केट के संचालन के लिए भवन का निर्माण कराया गया है. बावजूद इसके लोग खुले में दुकान का संचालन कर गंदगी फैला रहे है. बस्तीवासियों ने कहा है कि मटन मार्केट का स्थानांतरण अगर जल्द नहीं किया गया, तो उनके द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.