जमुना ग्राम पंचायत बन खेता अमली पारा की रहने वाली थी जिसकी कुछ दिन पहले ही सगाई हुई थी. परिजनों ने बताया कि दोपहर को दांतो में दर्द होने की वजह से उसने घर में रखी एक्सपायर्ड दो पैरासिटामॉल टेबलेट खा ली जिसके बाद वो घरवालों को बोल कर आराम करने के लिए एक रूम में चली गई.
थोड़ी देर बाद जमुना ने तबीयत ठीक नहीं लगने की बात परिजनों को बताई जिसके बाद उसे इलाज के लिए फौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कापंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.